RCB vs RR / चिन्नास्वामी में आरसीबी की इस सीजन की पहली जीत, राजस्थान को 11 रन से हराया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से हराया। विराट कोहली (70) और पडिक्कल (50) ने शानदार बल्लेबाज़ी की। जोश हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। यश दयाल ने अंतिम ओवर में 17 रन डिफेंड कर जीत सुनिश्चित की।

RCB vs RR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर इस सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। शुक्रवार को खेले गए इस हाई वोल्टेज मुकाबले में RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रन से मात दी। यह जीत ना सिर्फ अंक तालिका के लिहाज से अहम थी, बल्कि आत्मविश्वास के लिहाज से भी टीम के लिए बेहद जरूरी साबित हुई।

कोहली और पडिक्कल की दमदार बल्लेबाज़ी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही। फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने टीम को ठोस आधार देते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की। सातवें ओवर में सॉल्ट (26 रन) के आउट होने के बाद, कोहली को देवदत्त पडिक्कल का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पारी को नए मुकाम तक पहुंचाया।

कोहली ने अपनी क्लासिक शैली में बल्लेबाज़ी करते हुए 42 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। यह उनके आईपीएल करियर का 60वां अर्धशतक रहा। पडिक्कल ने भी अपने पुराने रंग में वापसी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 50 रन ठोके। इसके अलावा टिम डेविड (23 रन) और जितेश शर्मा (20 रन नाबाद) ने भी टीम को 205 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में योगदान दिया।

राजस्थान की संघर्षपूर्ण पारी

206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत संतुलित रही। यशस्वी जायसवाल (49 रन) और ध्रुव जुरेल (47 रन) ने टीम को जीत की उम्मीद दी, लेकिन मध्यक्रम में जल्दी-जल्दी विकेट गिरने से रन गति पर असर पड़ा।

मैच का टर्निंग पॉइंट बना 19वां ओवर, जब जोश हेजलवुड ने सिर्फ 1 रन देकर 2 विकेट चटका दिए। हेजलवुड की सटीक लाइन और लेंथ के सामने राजस्थान के बल्लेबाज़ बिखरते नजर आए। उन्होंने कुल 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए और ‘मैन ऑफ द मैच’ के प्रबल दावेदार बन गए।

यश दयाल ने किया कमाल

जब राजस्थान को आखिरी ओवर में 17 रन की ज़रूरत थी, तब गेंदबाज़ी की कमान यश दयाल के हाथ में थी। उन्होंने न सिर्फ प्रेशर को झेला, बल्कि महज 5 रन खर्च करते हुए एक विकेट भी चटकाया। उनकी कसी हुई गेंदबाज़ी ने RCB को सीजन की पहली जीत दिला दी।

गेंदबाज़ों की चमक

बेंगलुरु के लिए हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। वहीं, क्रुणाल पंड्या ने भी अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित करते हुए 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल को एक-एक सफलता मिली। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा ने दो, जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।