KKR vs GT / गुजरात ने केकेआर को 39 रनों से हराया, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

शानदार बॉलिंग और गिल की 90 रन की पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने IPL 18वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराया। सुदर्शन ने 52 रन बनाए, वहीं प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद ने 2-2 विकेट चटकाए। कोलकाता 159 रन ही बना सकी।

KKR vs GT: गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें आईपीएल 2025 का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन के एक रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 39 रन से हराकर अपना छठा मुकाबला जीत लिया। इस जीत के साथ ही टाइटंस पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है।

गुजरात की पारी का हर कोण रहा खास

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला KKR को भारी पड़ा। गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने धमाकेदार शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की, जिसमें गिल ने 90 और सुदर्शन ने 52 रन बनाए। गिल ने 55 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपनी पारी को सजाया, वहीं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाया।

गिल और सुदर्शन की साझेदारी टूटने के बाद जोस बटलर मैदान में उतरे और गिल के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे। बटलर ने 23 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। अंत में शाहरुख खान ने एक छक्का लगाकर गुजरात को 198/3 के स्कोर तक पहुंचाया।

बोलर्स का दमदार प्रदर्शन, KKR को किया परास्त

199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत लड़खड़ाती रही। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से टीम दबाव में आ गई। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जरूर संघर्ष करते हुए 36 गेंदों पर 50 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई बड़ी साझेदारी नहीं मिल पाई। सुनील नरेन (17), आंद्रे रसेल (21), रिंकू सिंह (17) और वेंकटेश अय्यर (14) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।

गुजरात की बॉलिंग लाइनअप ने जबरदस्त अनुशासन दिखाया। प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और आर साई किशोर ने भी एक-एक विकेट लेकर KKR की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।

रहाणे के अर्धशतक के बावजूद KKR की हार

रहाणे की अर्धशतकीय पारी भी कोलकाता को हार से नहीं बचा सकी। अंत में अंगकृष रघुवंशी (27*) और हर्षित राणा (1*) नाबाद लौटे, लेकिन टीम 20 ओवर में केवल 159 रन ही बना सकी।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर गुजरात टाइटंस

इस जीत से गुजरात टाइटंस के खाते में 12 अंक हो गए हैं और टीम ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी प्लेऑफ की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।

गुजरात की टीम ने दिखाया संतुलन

गुजरात टाइटंस की इस जीत की खास बात रही टीम का संतुलन – बल्लेबाज़ी में गिल-सुदर्शन-बटलर की धाकड़ तिकड़ी, और गेंदबाजी में प्रसिद्ध, राशिद, सिराज और किशोर जैसे स्ट्राइक बोलर्स। इस फॉर्म को देखते हुए टीम निश्चित ही खिताब की ओर मजबूती से बढ़ रही है।