- भारत,
- 19-Apr-2025 07:11 PM IST
RR vs LSG: IPL-18 में आज के दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से हो रहा है। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। मैच 7:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुरू होगा। RR ने जहां अब तक 7 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 मैच जीते हैं तो LSG ने इतने ही मुकाबलों में 4 मैच जीते हैं। हालांकि हेड टु हेड में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है।लखनऊ ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजीलखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उन्होंने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। प्रिंस यादव की आकाश दीप की जगह वापसी हुई है। वहीं, राजस्थान की कप्तानी आज रियान पराग संभाल रहे हैं। संजू सैमसन पिछले मैच में पेट में तकलीफ के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर चले गए थे। इस मैच में वह नहीं खेलेंगे। उनकी जगह वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिला है।दोनों टीमों की प्लेइंग 11राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।इम्पैक्ट प्लेयर्स: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़।लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर, प्रिंस यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।इम्पैक्ट प्लेयर्स: आयुष बडोनी, मयंक यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीत्जके, हिम्मत सिंह।