PBKS vs RCB / विराट कोहली ने धमाकेदार पारी से की रोहित शर्मा की बराबरी, धोनी को छोड़ दिया पीछे

RCB ने IPL 2025 के 37वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। विराट कोहली ने नाबाद 73 रन की पारी खेली और 19वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने। इससे उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की और 67 बार 50+ स्कोर बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक खास रोमांच लेकर आया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में RCB के स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल की चमक ने मैदान पर रंग बिखेरा और टीम को शानदार जीत दिलाई।

RCB की मजबूत वापसी

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को 159 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में RCB ने इस लक्ष्य को केवल 3 विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। विराट कोहली ने जहां 54 गेंदों में 73 रन बनाए, वहीं देवदत्त पडिक्कल ने भी महत्वपूर्ण अर्धशतक जड़ा और जीत की नींव रखी।

कोहली का कमाल, प्लेयर ऑफ द मैच बने

विराट कोहली की यह पारी न सिर्फ टीम की जीत की गारंटी बनी, बल्कि उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। इस अवॉर्ड के साथ ही कोहली ने IPL में 19वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बनते हुए रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी और डेविड वॉर्नर को इस सूची में पीछे छोड़ दिया है।

IPL में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी

  1. एबी डिविलियर्स – 25

  2. क्रिस गेल – 22

  3. विराट कोहली – 19

  4. रोहित शर्मा – 19

  5. डेविड वॉर्नर – 18

  6. एमएस धोनी – 18

अब विराट कोहली के पास इतिहास रचने का शानदार मौका है। यदि वह अगला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतते हैं, तो वे IPL इतिहास में 20 बार यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

50+ स्कोर में भी विराट टॉप पर

इस मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही विराट कोहली ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने IPL में 67वीं बार 50 या उससे अधिक रन बनाते हुए डेविड वॉर्नर (66 बार) को पीछे छोड़ दिया और इस मामले में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।

IPL में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़

  • विराट कोहली – 67

  • डेविड वॉर्नर – 66

  • शिखर धवन – 53