- भारत,
- 13-Apr-2025 03:10 PM IST
RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन के पहले मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR के खिलाफ टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। मैच राजस्थान के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस सीजन राजस्थान की टीम 5 में से लगातार 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में फिलहाल 7वें नंबर पर है। बेंगलुरु को 5 में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार मिली है। दोनों टीमों ने उनके पिछले मुकाबले में हार मिली है।दोनों टीमों की प्लेइंग-11राजस्थान रॉयल्सः यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेत्मायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे। आरसीबीः फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।आरसीबी ने जीता टॉसरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान रजत पाटीदार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आरसीबी ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। राजस्थान ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है और फारूकी की जगह वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है।