SRH vs MI / मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया, रोहित का बल्ला चला

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट झटके, वहीं रोहित शर्मा ने दूसरी फिफ्टी लगाई। सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 40 रन बनाकर विनिंग बाउंड्री लगाई। मुंबई टॉप-3 में पहुंची।

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 के 18वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार चौथी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में अपनी जगह बना ली। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 7 विकेट से शिकस्त दी।

SRH की पारी: क्लासेन-मनोहर की जोड़ी ने बचाई लाज

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी SRH की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम ने महज 35 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाज़ी ने SRH के टॉप ऑर्डर को धराशायी कर दिया। ट्रेविस हेड (0), अभिषेक शर्मा (8), ईशान किशन (1) और नीतीश रेड्डी (2) जैसे बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके।

हालांकि, छठे विकेट के लिए हेनरिक क्लासेन और इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर ने मोर्चा संभाला और 99 रनों की शानदार साझेदारी की। क्लासेन ने सिर्फ 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 44 गेंदों में 71 रन बनाए। अभिनव मनोहर ने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। SRH ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए।

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट झटके, दीपक चाहर को दो और जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली।

मुंबई की बैटिंग: रोहित-सूर्या की चमक

144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया। पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर फॉर्म में वापसी का संकेत देते हुए लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक लगाया। उन्होंने तेज शुरुआत दिलाई और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

फिनिशिंग की ज़िम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ने निभाई, जिन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। तिलक वर्मा भी उनके साथ नॉटआउट रहे। मुंबई ने महज़ 15.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

गेंदबाज़ों ने रखा जीत की नींव

मुंबई की जीत का सबसे बड़ा आधार ट्रेंट बोल्ट की गेंदबाज़ी रही। उनकी स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ ने SRH के बल्लेबाज़ों को बैकफुट पर रखा। दीपक चाहर और बुमराह ने भी प्रभावी प्रदर्शन कर SRH की रनगति को काबू में रखा।

SRH की ओर से जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी को एक-एक विकेट मिला, लेकिन वे मुंबई की बल्लेबाज़ी लाइनअप को रोकने में नाकाम रहे।

आगे की राह

इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने न सिर्फ चार में चार मैच जीतकर एक मजबूत संदेश दिया है, बल्कि अपने टॉप-3 में एंट्री से प्लेऑफ की तरफ भी बड़ा कदम बढ़ा दिया है। टीम का फॉर्म, संयोजन और आत्मविश्वास उन्हें इस सीजन के सबसे खतरनाक दावेदारों में शुमार कर रहा है।