RR vs RCB / आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को नौ विकेट से हराया, सॉल्ट और कोहली का आया अर्धशतक

आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया। यशस्वी जायसवाल के 75 रन के बावजूद राजस्थान ने 173 रन बनाए। कोहली (62*) और फिल सॉल्ट (65) की शानदार बल्लेबाज़ी से आरसीबी ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।

RR vs RCB: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान को 4 विकेट पर 173 रन तक सीमित कर दिया। जवाब में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की तूफानी पारियों की बदौलत बेंगलुरु ने 17.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

विराट का टी-20 में शतक...फिफ्टी का!

विराट कोहली ने इस मुकाबले में एक और मील का पत्थर छुआ। उन्होंने अपने टी-20 करियर की 100वीं फिफ्टी लगाई और 45 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनकी पारी में 4 चौके और 2 शानदार छक्के शामिल थे। वहीं, फिल सॉल्ट ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और सिर्फ 33 गेंदों पर 65 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े।

पडिक्कल का संयम और परिपक्वता

विराट और सॉल्ट के आउट होने के बाद युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने जिम्मेदारी संभाली और 28 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया और टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

राजस्थान की पारी: जायसवाल चमके, बाकी फीके

राजस्थान की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला और 47 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इनिंग में 10 चौके और 2 छक्के लगाए। रियान पराग ने 22 गेंदों पर 30 रन जोड़े, वहीं अंत में ध्रुव जुरेल ने तेजी से 35 रन बनाए, जिससे टीम 173 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।

गेंदबाजी में बेंगलुरु की चतुराई

RCB की ओर से चार गेंदबाजों ने विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या सभी को एक-एक विकेट मिला। खास बात यह रही कि बेंगलुरु के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा, जिससे राजस्थान अंतिम ओवरों में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

आरसीबी की शानदार फॉर्म

यह RCB की सीजन की चौथी जीत रही और खास बात यह है कि टीम ने सभी जीत बाहर के मैदानों पर हासिल की हैं। वहीं, उन्हें दोनों हार अपने होमग्राउंड पर झेलनी पड़ी हैं। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के लिए यह छठे मुकाबले में चौथी हार रही, और अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल होता दिख रहा है।

मैच का हीरो: विराट कोहली

टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ बनकर उभरे विराट कोहली ने न सिर्फ मैच जिताने वाली पारी खेली बल्कि अपनी अनुभव और क्लास से फिर एक बार बता दिया कि वह क्यों ‘किंग कोहली’ कहलाते हैं।