- भारत,
- 25-Apr-2025 01:00 PM IST
- (, अपडेटेड 25-Apr-2025 10:58 AM IST)
RCB vs RR IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) भले ही अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी अपने नाम न कर सकी हो, लेकिन IPL 2025 के मौजूदा सीज़न में उसकी जीत की रफ्तार देखकर ऐसा लगता है मानो इस बार इतिहास बदलने का वक्त आ गया है। 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स (RR) पर 11 रन की धमाकेदार जीत ने न सिर्फ RCB को पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया, बल्कि एक ऐसा इतिहास भी रच दिया जिसका इंतज़ार फैंस सालों से कर रहे थे।
एम. चिन्नास्वामी में पहली जीत, टूटा 'वनवास'
इस सीज़न में अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर लगातार तीन हार झेलने के बाद आखिरकार RCB ने जीत का स्वाद चखा। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली ये जीत RCB के लिए सिर्फ दो अंक नहीं थी, ये थी एक "वनवास" का अंत। IPL 2025 में अपने घर पर पहली बार जीत का दीदार कर RCB ने उस मानसिक दबाव से खुद को मुक्त किया, जो पिछले कई मुकाबलों से उन्हें घेरे हुए था।
14 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
इस जीत को खास बनाता है एक और दिलचस्प तथ्य। IPL इतिहास में RCB जब-जब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 या उससे ज्यादा रन बनाती है, जीत उनके लिए मुश्किल ही रही है। 24 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ ये कहानी बदली। RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और मुकाबला 11 रन से अपने नाम कर लिया। ऐसा कर पाने में वो इससे पहले सिर्फ एक बार—2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सफल हुई थी। यानी 14 साल बाद RCB ने 205+ स्कोर बनाकर जीत हासिल की है।
विराट और पडिक्कल की चमक
RCB की इस जीत में टीम के अनुभवी और युवा बल्लेबाज़ों की साझेदारी ने बड़ी भूमिका निभाई। विराट कोहली ने एक और शानदार अर्धशतक जड़ा, वहीं देवदत्त पडिक्कल ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए राजस्थान के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। दोनों की पारियों की बदौलत RCB 205 के मजबूत स्कोर तक पहुंच सकी।
दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाज़ी बिखरी हुई दिखी। यशस्वी जायसवाल ने 49 रन और ध्रुव जुरेल ने 47 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं बना सका। RCB के गेंदबाज़ों ने अहम मौकों पर विकेट निकालकर राजस्थान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
प्लेऑफ की तस्वीर
RCB ने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 6 जीत हासिल कर प्लेऑफ की रेस में खुद को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीज़न लगभग समाप्ति की ओर बढ़ता दिख रहा है। 9 मैचों में 7 हार के साथ उनका प्लेऑफ का सपना अब लगभग टूट चुका है।
क्या इस बार टूटेगा खिताबी सूखा?
RCB के फैंस के लिए यह सीजन अब उम्मीदों से भरा नज़र आ रहा है। टीम का फॉर्म, खिलाड़ियों का प्रदर्शन और जीत का जोश—तीनों इस ओर इशारा कर रहे हैं कि इस बार ट्रॉफी का सपना अधूरा नहीं रहेगा। क्या विराट कोहली की अगुवाई में RCB 2025 में अपनी पहली IPL ट्रॉफी उठा पाएगी? इसका जवाब वक्त ही देगा, लेकिन इतना तय है कि इस बार की बेंगलुरु टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।