- भारत,
- 27-Apr-2025 06:00 AM IST
PF Interest Rate: कर्मचारियों के हित में लगातार काम कर रहे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में एक और बड़ा कदम उठाया है। PF खाताधारकों को 8.25% का फिक्स वार्षिक ब्याज देने के साथ ही संगठन ने शनिवार को 15वें रोजगार मेले के अवसर पर 976 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इसमें इंफोर्समेंट ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पद भी शामिल हैं, जिन पर चयनित युवाओं को हर महीने 47,600 रुपये की बेसिक सैलरी मिलेगी।
47 स्थानों पर आयोजित हुआ रोजगार मेला
श्रम और रोजगार मंत्रालय के अनुसार, EPFO ने देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले के 15वें संस्करण में हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों में 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, जिनमें EPFO का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इन पदों पर हुई नियुक्तियां
इस भर्ती अभियान के तहत EPFO ने अपने कार्यबल को सशक्त बनाने के लिए 345 इंफोर्समेंट ऑफिसर और 631 सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट की नियुक्ति की है। खास बात यह है कि इंफोर्समेंट ऑफिसर पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 47,600 रुपये प्रति माह बेसिक सैलरी के रूप में दी जाएगी। संगठन का उद्देश्य है कि इन भर्तियों के माध्यम से पूरे भारत में लाखों ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी सेवाएं अधिक प्रभावी और कुशलता से प्रदान की जा सकें।
नियमित भर्तियों की दिशा में उठाए कदम
EPFO ने भविष्य में भी नियमित और पारदर्शी भर्तियां सुनिश्चित करने के लिए मुख्यालय स्तर पर एक नियुक्ति विभाग की स्थापना की है। साथ ही केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया के निर्देशानुसार एक वार्षिक भर्ती कैलेंडर भी तैयार किया गया है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष EPFO ने 159 सहायक भविष्य निधि आयुक्त, 84 जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर और 28 स्टेनोग्राफर समेत कई अन्य पदों पर भी सफलतापूर्वक भर्तियां की थीं।
पीएफ पर आकर्षक ब्याज दर
EPFO द्वारा चलाई जाने वाली प्रोविडेंट फंड (PF) स्कीम खासतौर पर निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एक बेहतरीन निवेश विकल्प है। मौजूदा समय में सरकार इसमें निवेश पर 8.25% का फिक्स सालाना ब्याज ऑफर कर रही है, जो बाजार की अन्य बचत योजनाओं की तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है। इस योजना से लाखों कर्मचारी भविष्य के लिए सुरक्षित वित्तीय आधार तैयार कर सकते हैं।