- भारत,
- 13-Apr-2025 12:19 PM IST
Abhishek Sharma News: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा ने IPL के मंच पर अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से एक नया इतिहास रच दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेली गई उनकी 141 रनों की धमाकेदार पारी ने उन्हें IPL में भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बना दिया है। इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने केएल राहुल को पीछे छोड़ते हुए यह गौरव हासिल किया है।
केएल राहुल को पीछे छोड़ हासिल किया शिखर
अभिषेक शर्मा ने महज 55 गेंदों में 256.36 के स्ट्राइक रेट से 141 रन ठोके, जिसमें 10 छक्के और 14 चौके शामिल रहे। ये स्कोर IPL इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने IPL 2020 में RCB के खिलाफ 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
IPL के इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
अभिषेक का 141 रन का स्कोर IPL के ओवरऑल इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। उनसे ऊपर केवल दो विदेशी दिग्गज हैं — क्रिस गेल और ब्रेंडन मैक्कुलम। गेल ने IPL 2013 में 175* रनों की बेमिसाल पारी खेली थी, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, मैक्कुलम ने IPL 2008 के उद्घाटन मुकाबले में 158* रन बनाए थे।
रन चेज में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
जहां गेल और मैक्कुलम ने अपनी पारी पहले बल्लेबाजी करते हुए खेली थी, वहीं अभिषेक शर्मा का ये स्कोर रन चेज करते हुए आया है। ऐसे में वो IPL इतिहास में रन चेज के दौरान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दबाव में खेली गई उनकी इस विस्फोटक पारी ने यह दिखा दिया कि वो केवल प्रतिभाशाली ही नहीं, बल्कि मैच विनर भी हैं।
तेज़ी से जड़ा शतक, क्रिस गेल के क्लब में पहुंचे
अभिषेक शर्मा ने शतक सिर्फ 40 गेंदों में पूरा किया, जो कि IPL इतिहास का छठा सबसे तेज़ शतक है। उनसे तेज शतक केवल कुछ ही खिलाड़ियों ने बनाए हैं — क्रिस गेल (30 गेंद), यूसुफ पठान (37), डेविड मिलर (38), ट्रेविस हेड (39) और प्रियांश आर्या (39)। इस लिस्ट में शामिल होकर उन्होंने खुद को दुनिया के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों की जमात में ला खड़ा किया है।