- भारत,
- 17-Apr-2025 01:53 AM IST
DC vs RR: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को खेले गए आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को सुपर ओवर में मात दे दी। दोनों टीमों ने निर्धारित 20 ओवर में 188-188 रन बनाए, जिसके बाद मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर से निकला। यह 2022 के बाद पहली बार हुआ जब आईपीएल में किसी मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ।
सुपर ओवर में दिल्ली की धमाकेदार जीत
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए सुपर ओवर में सिर्फ 11 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने महज 4 गेंदों में ही मुकाबला खत्म कर दिया। स्टब्स ने विजयी छक्का जड़ते हुए दिल्ली को दो महत्वपूर्ण अंक दिलाए और टीम को पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंचा दिया। दिल्ली के अब 6 में से 5 जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं।
मैच का रोमांच: दोनों पारियों का लेखा-जोखा
दिल्ली की पारी: संतुलित बल्लेबाज़ी, मजबूत स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की शुरुआत ठीक-ठाक रही। जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल की जोड़ी ने टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन मैकगर्क 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद करुण नायर बिना खाता खोले रन आउट हो गए। संकट की इस घड़ी में केएल राहुल और पोरेल ने 63 रनों की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला।
राहुल (38) और पोरेल (49) की पारियों के बाद कप्तान अक्षर पटेल ने आक्रामक अंदाज में 34 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स (34*) और आशुतोष (15*) की तेजतर्रार पारियों ने दिल्ली को 188 रनों तक पहुंचा दिया। राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि तीक्ष्णा और हसरंगा को 1-1 सफलता मिली।
राजस्थान की पारी: शानदार शुरुआत, लेकिन अंत में चूकी टीम
राजस्थान की शुरुआत बेहद शानदार रही। यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा ने क्रमश: 56 और 53 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। कप्तान संजू सैमसन ने भी 31 रन बनाए, लेकिन बीच में चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। अंतिम ओवरों में हालांकि दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की।
आखिरी ओवर में मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 9 रन डिफेंड किए और मुकाबला टाई करवा दिया। राजस्थान अंतिम 20 ओवर में 4 विकेट पर 188 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क को 1-1 विकेट मिला।
सुपर ओवर में राजस्थान की चूक
सुपर ओवर में राजस्थान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। टीम ने छह गेंदें खेलने से पहले ही दो विकेट गंवा दिए और सिर्फ 11 रन बना सकी। दिल्ली को यह लक्ष्य आसान लग रहा था और उसने बिना दबाव के चार गेंदों में यह टारगेट हासिल कर लिया।
क्या कहते हैं आंकड़े?
-
अभिषेक पोरेल: 49 रन
-
केएल राहुल: 38 रन
-
ट्रिस्टन स्टब्स: सुपर ओवर में विजयी छक्का
-
यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा: अर्धशतक
-
मिचेल स्टार्क: निर्णायक 20वां ओवर, 1 विकेट
-
जोफ्रा आर्चर: 2 विकेट