- भारत,
- 17-Apr-2025 07:20 AM IST
MI vs SRH: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है और 17 अप्रैल को टूर्नामेंट का 33वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। दोनों ही टीमें इस समय अंकतालिका में मध्य स्तर पर संघर्ष कर रही हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीदें बनाए रखने के लिए यह मुकाबला उनके लिए ‘करो या मरो’ की तरह है।
हार के सिलसिले को तोड़ने के बाद उत्साहित है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर लगातार हार के सिलसिले को खत्म किया। अब तक खेले गए 6 मैचों में से मुंबई ने केवल 2 में जीत हासिल की है। हालांकि, टीम का मिडिल ऑर्डर अब लय में नजर आने लगा है, जिससे प्रशंसकों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
हैदराबाद की स्थिति भी कुछ खास नहीं
सनराइजर्स हैदराबाद का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा है। उन्होंने भी 6 में से केवल 2 मुकाबले जीते हैं। कप्तानी में आक्रामकता तो दिख रही है लेकिन टीम संयोजन और डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में लगातार कमजोरी उभरकर सामने आ रही है। ऐसे में इस मुकाबले में हैदराबाद की नजर अपने प्रदर्शन को स्थिरता देने पर होगी।
बल्लेबाजों के लिए वरदान है वानखेड़े की पिच
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से ही बल्लेबाजों की पहली पसंद रही है। लाल मिट्टी की यह सतह तेज़ उछाल और गति तो प्रदान करती है लेकिन शॉट खेलना भी यहां बेहद आसान हो जाता है। छोटी बाउंड्री के कारण स्पिन गेंदबाज़ों को नियंत्रण बनाने में कठिनाई होती है, जिससे बड़े स्कोर बनते देर नहीं लगती। अब तक इस मैदान पर खेले गए 118 मुकाबलों में से 63 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विजेता रही है, जो बताता है कि टॉस जीतने वाली टीम आमतौर पर पहले गेंदबाजी का फैसला करना पसंद करती है।
घरेलू मैदान पर मुंबई का दबदबा कायम
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच के आमने-सामने रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आंकड़े मुंबई के पक्ष में झुकते हैं। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक कुल 8 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 6 में मुंबई इंडियंस विजयी रही है। हैदराबाद ने आखिरी बार 2022 में यहां जीत दर्ज की थी, लेकिन उसके बाद से मुंबई का पलड़ा भारी रहा है।