- भारत,
- 15-Apr-2025 03:40 PM IST
IND vs BAN: आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के कठिन टेस्ट दौरे पर जाएगी, वहीं इसके तुरंत बाद उसे एक और चुनौती का सामना करना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल की घोषणा की है, जहां टीम इंडिया को वनडे और टी20 फॉर्मेट में अपनी काबिलियत दिखानी होगी। ये दौरा 17 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा और इस दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे।
यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद यह टीम इंडिया की पहली वाइट-बॉल सीरीज होगी। ऐसे में चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की निगाहें कई युवा और नए चेहरों पर होंगी, जो इस मौके को भुनाकर अगले विश्व कप के लिए खुद को साबित करना चाहेंगे।
वनडे सीरीज की शुरुआत मीरपुर से
तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 17 अगस्त को मीरपुर से होगी। इसके बाद दूसरा मुकाबला भी इसी मैदान पर 20 अगस्त को खेला जाएगा। आखिरी और निर्णायक मैच 23 अगस्त को चट्टोग्राम में आयोजित किया जाएगा। इन मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है, खासकर तब जब बांग्लादेश घरेलू मैदान पर हमेशा से मजबूत नजर आती रही है।
टी20 सीरीज — युवाओं के लिए सुनहरा मौका
वनडे सीरीज के बाद टी20 मुकाबलों की बारी आएगी। पहला टी20 मैच 26 अगस्त को चट्टोग्राम में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज मीरपुर लौटेगी, जहां 29 और 31 अगस्त को क्रमशः दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला होगा।
टी20 सीरीज के दौरान युवा खिलाड़ियों को मौके मिलने की संभावना है। यह सीरीज न केवल खिलाड़ियों की बेंच स्ट्रेंथ को परखने का अवसर होगी, बल्कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स की रणनीति तैयार करने का भी सही समय होगी।
पूरा कार्यक्रम एक नजर में:
-
पहला वनडे – 17 अगस्त (मीरपुर)
-
दूसरा वनडे – 20 अगस्त (मीरपुर)
-
तीसरा वनडे – 23 अगस्त (चट्टोग्राम)
-
पहला टी20 – 26 अगस्त (चट्टोग्राम)
-
दूसरा टी20 – 29 अगस्त (मीरपुर)
-
तीसरा टी20 – 31 अगस्त (मीरपुर)