Bollywood News / डर गए वरुण? अब रणबीर और कार्तिक के बीच बॉक्स ऑफिस पर जंग

2026 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है। कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ 14 अगस्त को रिलीज होगी, वहीं रणबीर कपूर की ‘लव एंड वॉर’ भी इसी दिन आ सकती है। वरुण धवन की ‘भेड़िया 2’ पोस्टपोन हो गई है। अब रणबीर और कार्तिक के बीच सीधी टक्कर होगी।

Bollywood News: साल 2026 फिल्म प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इस लिस्ट में एक बड़ा नाम है कार्तिक आर्यन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘नागजिला’, जिसकी रिलीज डेट 14 अगस्त 2026 तय की गई है। कार्तिक ने हाल ही में इस फिल्म का ऐलान कर अपने फैंस के बीच काफी उत्साह बढ़ा दिया था। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि इस दिन कार्तिक के सामने एक और बड़ा नाम आ सकता है — रणबीर कपूर

रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की जोड़ी फिर से साथ

रणबीर कपूर लंबे समय से दिग्गज निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ अपनी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर के साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। पहले इस फिल्म को मार्च 2026 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार शूटिंग में हुई देरी के चलते अब इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की तैयारी हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक, अब ‘लव एंड वॉर’ को 14 अगस्त 2026 को रिलीज करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो कार्तिक की ‘नागजिला’ और रणबीर की ‘लव एंड वॉर’ के बीच सीधे मुकाबले की स्थिति बन सकती है।

वरुण धवन की ‘भेड़िया 2’ हुई रेस से बाहर

इस बीच एक और दिलचस्प खबर सामने आई है। वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’, जिसे भी 14 अगस्त 2026 को रिलीज होना था, अब पोस्टपोन कर दी गई है। पिछले साल ही मेकर्स ने इसकी तारीख का ऐलान किया था, लेकिन अब खबर है कि इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है और इसके लिए नई तारीख तलाशी जा रही है।

इस बदलाव के बाद अब बॉक्स ऑफिस की जंग सिर्फ दो दिग्गज सितारों — रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन — के बीच होने वाली है। वरुण धवन की फिल्म के हटने से मुकाबला और भी रोचक बन गया है।

कौन बनेगा बॉक्स ऑफिस का किंग?

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि आखिर 14 अगस्त 2026 को जब कार्तिक और रणबीर की फिल्में आमने-सामने आएंगी, तो कौन ज्यादा दर्शकों का दिल जीत पाएगा। एक तरफ संजय लीला भंसाली जैसा अनुभवी निर्देशक और रणबीर-आलिया जैसी सुपरहिट जोड़ी है, तो दूसरी ओर कार्तिक आर्यन का जबरदस्त फैनबेस और उनकी लगातार बढ़ती लोकप्रियता।

फिलहाल, फैंस बेसब्री से दोनों फिल्मों के ट्रेलर और प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं। 2026 का स्वतंत्रता दिवस वीकेंड निश्चित तौर पर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकता है।