Urvashi Rautela News / उर्वशी रौतेला की पूजा की क्या है DU में कहानी, जानें पूरा मामला?

इस साल उर्वशी रौतेला विवादों में रहीं। एक पॉडकास्ट में उन्होंने उत्तराखंड में अपने नाम के मंदिर की बात कही, जो झूठी निकली। साथ ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने वाली "दमदमी माई" पूजा का ज़िक्र किया, जिसमें 2017 में उन्हें चुना गया था। बयान को लेकर जमकर आलोचना हुई।

Urvashi Rautela News: बॉलीवुड की ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस साल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई हैं। भले ही फिल्मों और आइटम नंबर्स के जरिए उर्वशी लगातार सुर्खियां बटोर रही हों, लेकिन इस बार उनका एक बयान चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है। दरअसल, हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने ऐसा दावा कर दिया, जिसने सोशल मीडिया और न्यूज़ हैडलाइंस को गर्म कर दिया।

पॉडकास्ट में मंदिर का दावा

सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए उर्वशी रौतेला ने कहा कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर से पहले उनका एक मंदिर मौजूद है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं। इस बयान ने सभी को चौंका दिया। दावा करते हुए उर्वशी ने जिस अंदाज में बात की, उससे यह प्रतीत हो रहा था कि राज्य में उनके नाम पर बाकायदा एक मंदिर स्थापित है।

लेकिन सच्चाई सामने आने पर यह दावा झूठा निकला। न तो उत्तराखंड में उनके नाम पर कोई मंदिर है और न ही ऐसी किसी पूजा की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध है। इस बयान को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की आलोचना शुरू कर दी, कई यूज़र्स ने इसे "पब्लिसिटी स्टंट" तक कह दिया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ‘दमदमी माई’ की कहानी

हालांकि, उर्वशी रौतेला का एक और दावा, जो उन्होंने इसी पॉडकास्ट में किया, वह काफी हद तक सही पाया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में उनकी पूजा होती है – और यह बात 'दमदमी माई' की पूजा से जुड़ी है, जो कि हर साल वैलेंटाइन्स डे पर DU में एक रोचक और वर्षों पुरानी परंपरा रही है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में एक पेड़ को ‘वर्जिन ट्री’ कहा जाता है। हर साल 14 फरवरी को स्टूडेंट्स इस पेड़ की पूजा करते हैं, जिसे ‘दमदमी माई’ की पूजा कहा जाता है। इस दौरान एक्ट्रेस को ‘दमदमी माई’ के रूप में चुना जाता है और छात्र-छात्राएं इस पूजा के जरिए अपने प्रेम जीवन में सफलता की कामना करते हैं।

साल 2017 में उर्वशी रौतेला को ‘दमदमी माई’ के तौर पर चुना गया था। जब ये खबर एक्ट्रेस तक पहुंची, तो उन्होंने खुशी जताते हुए कहा था कि ये एक "कमाल की फीलिंग" है और उन्होंने DU के छात्रों का शुक्रिया अदा किया था।

लोकप्रियता और विवाद साथ-साथ

हाल ही में उर्वशी सनी देओल की फिल्म जाट के गाने सॉरी बोल में नजर आई थीं, जिसमें उनके डांस और ग्लैमर की जमकर तारीफ हुई। लेकिन इस लोकप्रियता के बीच आए इस ताज़ा बयान ने उनके लिए एक नई कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी कर दी।

उर्वशी रौतेला की छवि हमेशा से ही ग्लैमर, स्टाइल और साहसिक बयानों की रही है। हालांकि, इस बार उनका बयान तथ्यों से मेल नहीं खा सका, जिससे उनकी आलोचना हो रही है। जहां एक तरफ उनके फैंस उनका समर्थन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आलोचकों को एक बार फिर उर्वशी को घेरने का मौका मिल गया है।