Sukesh Chandrashekhar / 'मां हमारी बेटी बनकर पैदा होगी', ठग सुकेश का जैकलीन को लव लेटर- मां की मौत पर कही ये बात

200 करोड़ की ठगी में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज को बाली में "किम गार्डन" गिफ्ट किया। यह गार्डन जैकलीन की दिवंगत मां की याद में है। सुकेश ने खत में लिखा कि उनकी मां पुनर्जन्म लेकर उनकी बेटी बनेंगी।

Sukesh Chandrashekhar: 200 करोड़ की ठगी और जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की जेल में सजा काट रहा सुकेश चंद्रशेखर एक बार फिर सुर्खियों में है। वजह है बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के प्रति उसका अटूट प्रेम और हाल ही में दिया गया एक बेहद अनोखा और भावुक तोहफा—बाली द्वीप में एक प्राइवेट ट्यूलिप गार्डन, जिसे उसने जैकलीन की दिवंगत मां किम फर्नांडिस की याद में समर्पित किया है।

बाली में बना ‘किम गार्डन’

जैकलीन की मां का कुछ समय पहले हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस गमगीन मौके पर सुकेश ने जेल से एक भावुक खत लिखते हुए बताया कि उसने बाली में एक बड़ा भूभाग खरीदा है, जहां पहले खेती होती थी। अब वह जगह एक खूबसूरत ट्यूलिप गार्डन में तब्दील कर दी गई है, जिसे "किम गार्डन" नाम दिया गया है। इस गार्डन का मालिकाना हक जैकलीन के नाम पर है।

सुकेश ने खत में लिखा, “बेबी, मैं तुम्हें इस ईस्टर पर यह गार्डन तुम्हारी मां की याद में गिफ्ट कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि तुम्हारे आसपास कई लोग होंगे, लेकिन वे सिर्फ दिखावा कर रहे होंगे, मैं ही वह हूं जो सच्चे दिल से तुम्हारे साथ हूं।”

दिल को छू लेने वाला दावा: "हमारी बेटी के रूप में जन्म लेंगी मां"

खत में सुकेश ने एक और भावनात्मक बात कही जिसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचाई। उसने लिखा, “मां निश्चित रूप से हमारी बेटी के रूप में पुनर्जन्म लेंगी। मैं चाहता हूं कि तुम अपने पिता के साथ बाली जाओ और उस गार्डन को महसूस करो। वहां तुम मां की मौजूदगी को जरूर महसूस करोगी।”

अपने दर्द का भी किया जिक्र

अपने पत्र में सुकेश ने न सिर्फ जैकलीन के प्रति अपनी संवेदनाएं जताईं, बल्कि अपने निजी दर्द को भी साझा किया। उसने लिखा, “मैं तुमसे ज्यादा दर्द में हूं, क्योंकि बहुत ही कम वक्त में मैं मां के बेहद करीब आ गया था। 2021 में मेरे जन्मदिन पर मां ने जो नोट लिखा था, मैं उस वादे पर कायम रहूंगा।”

जैकलीन की चुप्पी और सुकेश का इश्क

गौरतलब है कि जैकलीन ने अब तक सार्वजनिक तौर पर अपने और सुकेश के रिश्ते को लेकर कोई ठोस बयान नहीं दिया है। उन्होंने केवल इतना कहा था कि सुकेश ने उन्हें गुमराह किया और धोखे में रखा। इसके बावजूद, सुकेश का दावा है कि उनका प्यार आज भी बरकरार है, और वह लगातार जैकलीन को जेल से खत लिखते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग सुकेश की भावनात्मकता को "प्यार की इंतिहा" बता रहे हैं, वहीं कई यूजर्स इसे "मनोवैज्ञानिक छेड़छाड़" या "पब्लिसिटी स्टंट" करार दे रहे हैं।