Abhishek Sharma News / अभिषेक ने रचा इतिहास, आईसीसी टी20 रैंकिंग में लगा दी लंबी छलांग

अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में 38 स्थानों की छलांग लगाई है। अब वे 829 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ट्रेविस हेड (855) शीर्ष पर बने हुए हैं। इस बदलाव से कई बल्लेबाजों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है।

Abhishek Sharma News: भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऐसा प्रदर्शन किया कि दुनियाभर के बल्लेबाज पीछे रह गए। आईसीसी द्वारा जारी नई टी20 रैंकिंग में उन्होंने जबरदस्त छलांग लगाई है। हालांकि, वे पहले स्थान तक नहीं पहुंच सके, लेकिन ट्रेविस हेड को उन्होंने कड़ी टक्कर दी है।

अभिषेक शर्मा की ऐतिहासिक छलांग

आईसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा ने पूरे 38 स्थानों की छलांग लगाई है और सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। पहली बार टॉप 10 में जगह बनाने के साथ ही उन्होंने नंबर दो की पोजिशन भी हासिल कर ली है।

फिलहाल, पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड कायम हैं, जिनकी रेटिंग 855 है। वहीं, अभिषेक शर्मा 829 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के कारण बाकी बल्लेबाजों को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा है।

रैंकिंग में बाकी बल्लेबाजों को नुकसान

अभिषेक शर्मा के उभरने से कई बल्लेबाजों की रैंकिंग में गिरावट आई है। भारत के तिलक वर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं और उनकी रेटिंग 803 रह गई है। इंग्लैंड के फिल साल्ट भी एक स्थान नीचे आकर 798 की रेटिंग के साथ चौथे नंबर पर चले गए हैं। भारत के सूर्यकुमार यादव को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वे 738 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

अन्य शीर्ष बल्लेबाजों की स्थिति

टॉप 5 के बाद इंग्लैंड के जॉस बटलर को भी एक स्थान का नुकसान हुआ और वे अब 729 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम भी एक स्थान नीचे आ गए और 712 की रेटिंग के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए। श्रीलंका के पथुम निसंका 707 रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर हैं, जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 704 रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर बने हुए हैं।

कुसल परेरा ने बचाई अपनी जगह

श्रीलंका के कुसल परेरा ने अपनी दसवीं पोजिशन बनाए रखने में सफलता हासिल की। उनकी मौजूदा रेटिंग 675 है।

अभिषेक शर्मा के लिए भविष्य की राह

अभिषेक शर्मा का यह प्रदर्शन उन्हें भविष्य में और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा। यदि वे इसी तरह शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हैं, तो आने वाले मैचों में वे ट्रेविस हेड को पछाड़कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 बनने का सपना साकार कर सकते हैं।