KKR vs RCB / RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है।

RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

आरसीबी ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जा रहा है। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि इस मैच के लिए उनकी प्लेइंग 11 में चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स को शामिल किया गया है। वहीं, केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि वह तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिन गेंदबाजों के साथ खेलते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।


RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

IPL के 18वें सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।



उद्घाटन समारोह समाप्त

आईपीएल 2025 का उद्घाटन समारोह समाप्त हो गया है। आईपीएल के 18वें सीजन के मौके पर केक काटा गया और आतिशबाजी के साथ आईपीएल 2025 की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में राष्टगान हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान टॉस में देरी हुई और अब से कुछ ही देर में आरसीबी और केकेआर के बीच मैच का टॉस किया जाएगा। 


IPL ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख, कोहली और रिंकू का डांस

IPL के 18वें सीजन का धमाकेदार आगाज हुआ। यहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार को आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने एक साथ डांस किया। कोहली ने झूमे जो पठान और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया...गाने पर शाहरुख के साथ स्टेप किए।

सेरेमनी को बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया। उन्होंने पठान फिल्म के डायलॉग- 'पार्टी पठान के घर में रखोगे... तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा, और साथ में पटाखे भी लाएगा...' से शुरुआत की।

पहली प्रस्तुति श्रेया घोषाल ने दी। उन्होंने भूल भुलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन...पहला गाना गाया। उसके बाद घूमर-घूमल और कर हर मैदान फतह...जैसे गाने गए। फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग में डांस किया। पंजाबी सिंगर करण औजला ने महौल पूरा बेवी-बेवी..., हुसन तेरा तौबा-तौबा गया...गया। औजला की प्रस्तुति में दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया।


शाहरुख के साथ थिरके कोहली

उद्घाटन समारोह के दौरान शाहरुख के साथ 'झूमे जो पठान' गाने पर विराट कोहली थिरके। शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। शाहरुख ने इसके बाद मंच पर बीसीसीआई के पदाधिकारियों और प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को बुलाया। 


शाहरुख के साथ रिंकू-कोहली मंच पर

शाहरुख के साथ मंच पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाज रिंकू सिंह और विराट कोहली मौजूद हैं। शाहरुख ने इस दौरान कहा कि रिंकू भी कोहली को देखकर ही बड़े हुए हैं। शाहरुख ने रिंकू से उनके गाने पर डांस करने की मांग की है। रिंकू और शाहरुख ने 'लुट-पुट गया' गाने पर डांस किया और इस दौरान कोहली भी बगल में खड़े रहे।


रंगारंग प्रस्तुति समाप्त

आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में रंगारंग प्रस्तुति समाप्त हो गई है। अब शाहरुख खान दर्शकों को संबोधित कर रहे हैं। शाहरुख ने कहा, 'केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया जो अब पिता बन गए हैं।' शाहरुख ने मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया। शाहरुख ने इस दौरान कोहली की जमकर सराहना की और दर्शकों से कोहली-कोहली का नारा लगाने कहा। 


करण औजला मंच पर मौजूद

दिशा पाटनी की प्रस्तुति समाप्त हो गई है और अब मंच पर पंजाबी गायक करण औजला आ गए हैं। करण ने जैसे ही 'हुस्न तेरा तौबा-तौबा' गाया दर्शक झूम उठे। करण के साथ मंच पर दिशा पाटनी भी मौजूद हैं और उनकी धुन पर थिरकती नजर आईं। 



दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग पर परफॉर्म किया

श्रेया घोषाल की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग में जबर्दस्त डांस किया।



श्रेया घोषाल ने भूल भुलैया, पद्मावत और संजू फिल्म के गाने गाए

श्रेया घोषाल ने भूल भुलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन...गाना गाया। उसके बाद घूमर-घूमल और कर हर मैदान गाना गया। फिर पुष्पा-2 का गाना गया।


दिशा पटानी के डांस पर झूमे दर्शक

आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में दिशा पटानी प्रस्तुति दे रही हैं। उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों का मन मोह लिया है। 


श्रेया घोषाल ने गाए ये गाने

श्रेया घोषाल ने ओम शांति ओम फिल्म का देखो ये शाम दिवानी..., नगाड़े संग ढोल बाजे... और मां तुझे सलाम, वंदे मातरम् जैसे गाने गए।


IPL की ओपनिंग सेरेमनी हुई शुरू- शाहरुख खान होस्ट; श्रेया घोषाल ने मेरे ढोलना सुन...

KKR vs RCB: IPL के 18वें सीजन की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। इसे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान होस्ट कर रहे हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पहली प्रस्तुति श्रेया घोषाल ने दी। उन्होंने भूल भुलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन...पहला गाना गाया। थोड़ी देर में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और पंजाबी सिंगर करण औजला भी परफॉर्म करेंगे। अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन भी परफॉर्म कर सकते हैं।

शाहरुख एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच गए थे। वे अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करेंगे। सलमान खान के भी पहुंचने की उम्मीद है। वे अपनी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के लिए आ सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पिछले सभी चैंपियंस के नामों के साथ शुरुआत

IPL-18 की ओपनिंग सेरेमनी शुरू हो चुकी है। इसे बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान होस्ट कर रहे हैं।सेरेमनी की शुरुआत पिछले 17 चैंपियन टीमों के नाम के साथ हुई।

शाहरुख खान ने किया ओपनिंग सेरेमनी का आगाज

ईडन गार्डन्स में आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत हो गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान ने इसका आगाज किया है.

ये सितारे भी मौजूद रह सकते हैं

  • शाहरुख खान: KKR के मालिक होने के नाते उपस्थिति लगभग तय है।
  • प्रियंका चोपड़ा: ग्लोबल स्टार के तौर पर उनकी एंट्री हो सकती है।
  • सलमान खान: सिकंदर के प्रमोशन के लिए आ सकते हैं।
  • विक्की कौशल: उनके भी शामिल होने की उम्मीद है।