जम्मू-कश्मीर / कश्मीर में मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादी, लश्कर-ए-तैयबा से था 2 का संबंध

भारतीय सेना ने बताया है कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। बकौल सेना, सोमवार देर रात शुरू हुआ अभियान अब भी जारी है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार के मुताबिक, मारे गए 2 आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे।

Vikrant Shekhawat : Mar 22, 2021, 11:18 AM
श्रीनगर:  जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। बल ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। घटना के बारे में विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।