Vikrant Shekhawat : Jan 19, 2021, 07:54 PM
तमाम कंपनियां इन दिनों अपने नए हैंडसेट लॉन्च करने में लगी हुई है. इस बीच चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने आज अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन C12 का 4GB RAM और 64जीबी रोम वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. ये एक बजट फोन होगा और इसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है.
कीमत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Realme C12 की कीमत 9999 रुपये है. नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है. इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरीजिनल मॉडल की ही हैं. सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा.
इस फोन का सेल 19 जनवरी से शुरू होगा. इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है.
कीमत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक Realme C12 की कीमत 9999 रुपये है. नए वेरिएंट की कीमत इसके एंट्री लेवल जोड़ीदार (3जीबी-32जीबी) से 1000 रुपये अधिक है. इस फोन के बाकी की विशेषताएं ओरीजिनल मॉडल की ही हैं. सी12 का 4जीबी रैम और 64जीबी रोम वेरिएंट दो रंगों-पावर ब्ल्यू और पावर सिल्वर में उपलब्ध होगा.
इस फोन का सेल 19 जनवरी से शुरू होगा. इसे रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. साथ ही इसे 20 जनवरी से मेनलाइन स्टोर्स से भी हासिल किया जा सकता है.