Vikrant Shekhawat : Apr 18, 2021, 02:31 PM
लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के लहर से बचने को योगी आदित्यनाथ सरकार एक्शन मोड में काम कर रही है। 10 ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना हो या लखनऊ में 500-600 बेड अस्पतालों का निर्माण समेत बड़े फैसले ले रही है। इसी क्रम में हर जिले के गांव और शहर में क्वारंटाइन सेन्टर बनाने के निर्देश दिए हैं। ताकि ट्रेनों व बसों में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों, कामगारों को इन क्वारंटाइन सेन्टरों में रखा जा सके। इसी क्रम में लखनऊ में 5 क्वारंटाइन सेंटर तैयार किए जा रहे हैं।बता दें कि इनमें से दो क्वारंटाइन सेंटर्स पर 250 बेड की व्यवस्था भी कर दी गई। इन सेन्टरों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ खाने पीने के व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन की तरफ से क्वारंटाइन सेंटर्स चिन्हित कर लिए गए हैं। लखनऊ के मोहनलालगंज में स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थल, कनकहा में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल इंस्टीट्यूट, बीबीडी यूनिवर्सिटी, शहीद पथ पर स्थित अवध शिल्प ग्राम और शकुंतला देवी यूनिवर्सिटी को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया जा रहा है। इसके साथ ही राधा स्वामी सत्संग व्यास स्थल में 150 क्वारंटाइन बेड और सरदार वल्लभ भाई पटेल कनकहा में 100 क्वारंटाइन बेडों की व्यवस्था की गई है।