Dainik Bhaskar : Dec 02, 2019, 11:15 AM
इंदौर | हनी ट्रैप मामले में इंदाैर नगर निगम के सस्पेंड इंजीनियर हरभजन सिंह की शिकायत पर शनिवार रात पुलिस ने सांझा लोकस्वामी अखबार के मालिक जीतू उर्फ जितेंद्र सोनी और उनके बेटे अमित सोनी के होटल माई होम, घर और दफ्तरों पर छापे मारे। एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र के मुताबिक होटल माई होम में पुलिस को 67 युवतियां मिलीं, इन्हें बंधक बनाकर जिस्मफरोशी करवाने का शक है। घर से पुलिस को हनी ट्रैप कांड से जुड़े दस्तावेज, पेन ड्राइव, सीडी, 30 से ज्यादा प्लॉटों, जमीनों की रजिस्ट्री मिली है। बाजार में इनकी कीमत 150 करोड़ से ज्यादा है। रविवार तक चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने जीतू सोनी, अमित और अन्य परिजन पर मानव तस्करी, आईटी एक्ट, आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक और शासकीय कार्य में बाधा के केस दर्ज किए हैं।अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जीतू सोनी की तलाश में टीमें लगाई हैं। पुलिस और प्रशासन के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने जब माई होम में दबिश दी तो वहां छोटे-छोटे कमरों में चल रहे डांस बार में युवतियों के साथ 7 बच्चे भी थे। सभी को रेस्क्यू कर निकाला। इसके बाद टीम ने जीतू के कनाड़िया रोड स्थित बंगले पर छापा मारा। यहां अमित और परिवार के लोगों ने कार्रवाई रोकने की कोशिश की।घर की सर्चिंग में जो रजिस्ट्रियां मिलीं, वे दूसरों के नाम पर हैं। आशंका है कि इन्हें अड़ीबाजी कर अपने पास रखा था। अमित की लाइसेंसी बंदूक के साथ 36 जिंदा और 6 चले हुए कारतूस जब्त किए। ये कारतूस लाइसेंसी बंदूक के नहीं थे, इसलिए अमित पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया। पुलिस-प्रशासन की टीम के साथ हुज्जत करने पर शासकीय कार्य में बाधा की धारा भी लगाई।छापे में यह सब मिलने का दावा
- पुलिस के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में 30 से ज्यादा रजिस्ट्रियां व दस्तावेज जब्त हुए हैं। सभी दूसरे नामों से, पर अभी मालिकों के नाम सामने नहीं आए हैं।
- 30 प्रॉपर्टी करीब डेढ़ सौ करोड़ की हैं। कई रजिस्ट्रियां और प्लॉट की नोटरियां भी मिलीं।
- सोनी के घर से लाइसेंसी बंदूक मिली। 36 जिंदा व 6 चले हुए कारतूस मिले, जो लाइसेंसी बंदूक के नहीं हैं।
- 170 के लगभग वीडियो और ऑडियो मिले। इसमें 125 के लगभग वीडियो और शेष ऑडियो क्लिपिंग।
- होटल ने युवतियों से एग्रीमेंट किया था या नहीं, पैसे कहां से देना बताया, पुलिस जांच कर रही है। इन्हें नाचकर लोगों से नोटों की बारिश करवाने के रूप में ही वेतन मिलता था।
- स्टेज पर बाउंसर किसी को नहीं जाने देते थे। जो नियमित और प्रीमियम ग्राहक होते थे, उन तक लड़कियां खुद स्टेज से उतरकर आती थीं और रुपए ले जाती थीं।
- निगम होटल में अवैध निर्माण, अनुमति की जांच कर रहा है। बिजली कंपनी कनेक्शन की जांच कर रही है।