Gujrat News / गुजरात में 24 घंटे में कोरोना के 687 केस और 18 की मौत, आंकड़ा 34,000 के पार

गुजरात में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 687 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में एक दिन में यह सबसे ज्यादा मामले हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 34,000 के पार हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में ऐसा लगातार सातवें दिन हुआ जब कोरोना वायरस के 600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.

Vikrant Shekhawat : Jul 04, 2020, 12:08 AM

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस 687 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हो गई है. गुजरात में एक दिन में यह सबसे ज्यादा मामले हैं, जिसके बाद राज्य में मरीजों की संख्या बढ़कर 34,000 के पार हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी. राज्य में ऐसा लगातार सातवें दिन हुआ जब कोरोना वायरस (Coronavirus) के 600 से अधिक नए मामले सामने आए हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने अपने बयान में कहा कि 687 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 34,686 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को 18 मरीजों की संक्रमण के चलते हुई मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,906 हो गई. राज्य में 340 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 24,941 हो गई. वहीं, राज्य में फिलहाल 7,839 एक्टिव केस हैं.


अहमदाबाद में 195 नए मामले और 10 की मौत

गुजरात में सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद में मंगलवार को कोविड-19 के 195 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना वायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21,494 हो गई है.  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 10 और लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है. विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अब तक अमहदाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 1468 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि जिले में 16307 लोग कोरोना वायरस की महामारी को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को राज्य में 197 नए मामले सामाने आए थे. इनमें 183 संक्रमित अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में निवास करते हैं जबकि 14 मरीज जिले के अन्य हिस्सों के हैं. विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार को जिन नौ लोगों की मौत दर्ज की गई वे सभी अहमदाबाद शहर के थे. बता दें कि गुजरात में अब तक 39,5873 किए जा चुके हैं