Jansatta : Jul 26, 2020, 09:03 AM
एंटरटेनमेंट डेस्क | गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला का वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें वह दोनों हाथों से लाठी भांजती दिखाई दी। जब उम्र ढलने के बाद किसी इंसान को सहारे की जरूरत होती है, उस वक्त बुजुर्ग महिला के दोनों हाथों से फर्राटेदार तरीके से लाठी भांजता देख लोग हैरान रह गए। बुजुर्ग महिला का वीडियो जब वायरल हुआ तो उसकी सूध भी मीडिया ने ली तो चौंकाने वाली खबर सामने आई। वह बुजुर्ग श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेस के साथ काम कर चुकी हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला की पहचान 85 वर्षीय शांताबाई पवार के रूप में हुई है। जो पुणे शहर के हड़पसर इलाके में एक झोपड़पट्टी में रहती हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन से जीविका पर संकट आया तो शांताबाई सड़कों पर उतर गईं और करतब दिखाने लगीं। जिनके स्टंट को देख पुणे के पुलिस आयुक्त के. व्यंकटेश ने भी उनकी प्रशंसा की।यहां से सीखी लाठी भांजनाशांताबाई ने राष्ट्रीय सेविका समिति के शिविरों में लाठी चलाने की कला सीखी। शांताबाई प्रैक्टिस के जरिए इसमें पारंगत होती गईं और इस हुनर में नई चीजें भी जोड़ती गईं। सड़कों पर जब वह इस स्टंट को दिखाने के लिए आईं तो किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते-देखते काफी वायरल हो गया।इन फिल्मों में कर चुकी हैं कामशांताबाई पवार का हिंदी फिल्मों से भी नाता है। शांताबाई श्रीदेवी की फिल्म सीता और गीता और शेरनी में सहायक भूमिका कर चुकी हैं। इसके अलावा वह त्रिशूल का भी हिस्सा रह चुकी हैं। शांताबाई की मानें तो रोजी-रोटी से जुड़ी मजबूरी के चलते इस उम्र में भी वे लाठी से करतब दिखाती हैं।सोनू सूद से लेकर रितेश देशमुख मदद को आए आगे
शांताबाई का वीडियो वायरल होने का बाद अभिनेता सोनू सूद और रितेश देशमुख मदद को आगे आए हैं। सोनू सूद ने दादी के स्टंट को सराहा और ट्विटर पर लिखा, ‘क्या मुझे इनकी जानकारी मिल सकती है। एक छोटा-सा ट्रेनिंग स्कूल खोलना चाहता हूं, जहां वे महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखा सकें।’ वहीं अभिनेता रितेश देशमुख उनकी मदद के लिए भी आगे आए। रितेश देशमुख ने ट्विटर लिखा, ‘कृपया क्या कोई मुझे इनकी कांटेक्ट डिटेल दे सकता है।” अभिनेता ने एक और ट्वीट कर लिखा, “आपका शुक्रिया, हमने इस अज्जी मां से संपर्क किया है।’This Mataji From Pune Is 75Years Old, She Shows Her Lathi Skills On The Roads Of Pune For Her Survival.
— 🦅 ਹਤਿੰਦਰ ਸਿੰਘ 🦅 (@hatindersinghr1) July 23, 2020
Even During This Lockdown And Pandemic She Is Forced To Do It As It Seems She Don't Have Any Other Source Other Than This Art.
If Anyone Knows About Her Plz Let Us Know.
🙏🙏 pic.twitter.com/dKK4iRTfVY