IPL 2021 / एबी डिविलियर्स ने कहा- टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं, जल्द कोच से करूंगा बात

एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने रविवार को कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना शानदार होगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होना है। डिविलियर्स ने आईपीएल (IPL 2021) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर मिली जीत के बाद कहा, ‘अगर मैं दक्षिण अफ्रीका टीम में जगह बना पाया तो यह शानदार होगा।

Vikrant Shekhawat : Apr 19, 2021, 07:10 AM
नई दिल्ली। एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) ने रविवार को कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना शानदार होगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही होना है। डिविलियर्स ने आईपीएल (IPL 2021) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर मिली जीत के बाद कहा, ‘अगर मैं दक्षिण अफ्रीका टीम में जगह बना पाया तो यह शानदार होगा। अगर मैं वापसी करने में नाकाम रहा तो भी कोई मलाल नहीं होगा।’

37 साल के एबी डिविलियर्स ने कहा कि वह आईपीएल के अंतिम राउंड में इस बारे में कोच मार्क बाउचर से बात करेंगे। वे आरसीबी (RCB) की ओर से खेल रहे हैं। केकेआर के खिलाफ उन्होंने नाबाद 76 की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी तरह से इसमें दिलचस्पी है। जहां तक मेरे फॉर्म, मेरी फिटनेस का संबंध है तो हमें सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों का चयन करना होगा। हम उसी के अनुसार योजना बनाएंगे। मैं आईपीएल के आखिर में बाउचर के साथ चर्चा करूंगा।’

बाउचर ने शुक्रवार को डिविलियर्स की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की ओर इशारा किया था। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर ने कहा था कि उन्होंने आईपीएल से पहले इस बारे में डिविलियर्स से बात की है। बाउचर ने कहा था, ‘आईपीएल के लिए रवाना होने से पहले मैंने डिविलियर्स से बात की थी। बातचीत अभी शुरुआती दौरे में है। डिविलियर्स आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके यह साबित करना चाहते हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब भी दबदबा बना सकते हैं।’

डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। एबी डिविलियर्स का आईपीएल में प्रदर्शन बेहद शानदार है। वे 5 हजार रन से सिर्फ 26 रन दूर हैं। वे 3 शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके हैं। बचे 11 लीग के मुकाबले से वे खुद को साबित करना चाहेंगे।