Vikrant Shekhawat : Dec 17, 2020, 01:48 PM
बॉलीवुड: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोगों को अपनी राय रखने की पूरी आजादी है, लेकिन कब ये राय किसी दूसरे को बुरी लग जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। ऐसी ही बातों को लेकर सोशल मीडिया वॉर अक्सर छिड़ जाती है। आज भी एक ऐसा ही मामला छाया हुआ है और ये जुड़ा हुआ जूनियर बच्चन (Abhishek Bachchan) से, अपने ट्वीट्स को लेकर अभिषेक बच्चन चर्चा में आ गए हैं, हाल ही में फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी (Exhibitor Akshaye Rathi) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की तारीफ की थी। उन्होंने अक्षय कुमार के शूटिंग करने के अंदाज को काफी पसंद किया।अक्षय राठी का पहला ट्वीटअक्षय राठी ने अपने ट्वीट में लिखा,'ये कितनी बेहतरीन बात है कि अक्षय कुमार उतने समय में एक फिल्म खत्म कर लेते हैं जब तक कई दूसरे कलाकार सिर्फ कुछ स्किल्स ही सीख पाते हैं। वहीं अक्षय की फिल्में भी ज्यादा हिट साबित होती हैं। दूसरे स्टार्स को कुछ बेहतर करना पड़ेगा, अच्छी प्लानिंग करनी पड़ेगी।'अभिषेक बच्चन का जवाबअक्षय राठी के इस ट्वीव पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की नजरें चली गईं। अभिषेक ने तुरंत ही इस बात का जवाब दे दिया। उन्होंने लिखा, 'ये सही बात नहीं है। हर इंसान काम करने के लिए अलग-अलग बातों से मोटिवेट हो सकता है। सभी की काम करने की अपनी स्पीड होती है।'अक्षय राठी की नसीहतअक्षय राठी (Exhibitor Akshaye Rathi) ने फौरन इस बात का जवाब दिया और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'साधारण परिस्थितियों में ये सब ठीक है, लेकिन अभी तो ज्यादा से ज्यादा काम जनरेट करने की जरूरत है। कलाकारों को अपनी स्पीड और टैंपो बढ़ाना पड़ेगा। इससे लोगों में उम्मीद तो जगेगी।'
अभिषेक ने इस तरह रखी अपनी बात ये बात यहीं खत्म नहीं हुई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भड़क गए। उन्होंने जोर देकर ये समझाने की कोशिश की और कहा, 'अच्छे काम से ही अच्छी फिल्में करने का मौका मिलता है।' इसके साथ ही अभिषेक ने कहा कि ज्यादा फिल्में करने से लंबे समय में फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान ही होगा क्योंकि क्वालिटी के साथ समझौता करना शुरू हो जाएगा। वहीं अभिषेक बच्चन को ऐसा भी लगता है कि अगर इस मुश्किल वक्त में दर्शकों को कमजोर कंटेट वाली फिल्में दिखाई जाएंगी तो वो शायद सिनेमा का फॉलो करना बंद कर दें। अभिषेक ने क्वालिटी कंटेट को ही तवज्जो दिया है।Chief, under normal circumstances...that’s perfectly cool. Right now, the ONLY way to revive the whole ecosystem is by generating a lot of work! And that can only happen if all our top actors / film makers push up the tempo. If nothing else, it will atleast give people hope!
— Akshaye Rathi / अक्षय राठी (@akshayerathi) December 16, 2020