Vikrant Shekhawat : Feb 04, 2021, 09:31 AM
नोकिया ने अपने किफायती स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को एक्सपेंड करते हुए एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को Nokia 1.4 के नाम से पेश किया गया, जिसे लेकर काफी समय से लीक व जानकारी सामने आ रही थीं। गूगल एंड्रॉयड गो प्रोग्राम पर बेस्ड यह फोन पिछले साल पेश किए गए Nokia 1.3 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लाया गया है। अगर अहम खासियतों की बात करें तो फोन में 4000 एमएएच की बैटरी और 3GB की रैम मिलेगी। आइए आगे आपको इस डिवाइस की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
लुक व डिजाइन
लो बजट कैटगरी में आने के चलते नोकिया 1.4 में वाॅटरड्राॅप नाॅच डिजाइन पर पेश किया गया है। वहीं, हैंडसेट के तीनों किनारे जहां बेजल लैस हैं। वहीं, बॉटम पर थोड़ा मोटो चिन पार्ट देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं फोन के रियर लुक की बात करें तो इसमें सर्कुलर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है। इस सर्कुलर कैमरा सेटअप के बिल्कुल नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर है।
स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 1.4 को कंपनी ने बड़ी 6.51-इंत HD+ LCD डिसप्ले के साथ पेश किया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसके अलावा फोन 1.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन पर काम करता है। प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 308 GPU है। फोन में तीन मॉडलछ 1GB/16GB, 1GB/32GB, और 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने एंडरॉयड10 (Go Edition) के साथ पेश किया है जो कि Android 11 (Go Edition) अपग्रेडेबल है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS, और microUSB पोर्ट है
फोटोग्राफी के लिए, Nokia 1.4 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP का प्राथमिक सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस व एलईडी फ्लैश है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP कैमरा है।
साथ ही सुरक्षा के लिए एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए स्टैंडर्ड 5W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसका साइज 166.42 × 76.72 × 8.7 मिमी है और इसका वजन 178 ग्राम है।
कीमत
Nokia 1.4 के 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99 डॉलर (लगभग 7,200 रुपए) है। इसके अलावा कंपनी ने अभी दो अन्य वेरिएंट भी हैं, 1 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन के तीन कलर चारकोल, डस्क और Fjord में पेश किया गया है।
लुक व डिजाइन
लो बजट कैटगरी में आने के चलते नोकिया 1.4 में वाॅटरड्राॅप नाॅच डिजाइन पर पेश किया गया है। वहीं, हैंडसेट के तीनों किनारे जहां बेजल लैस हैं। वहीं, बॉटम पर थोड़ा मोटो चिन पार्ट देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं फोन के रियर लुक की बात करें तो इसमें सर्कुलर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक एलईडी फ्लैश लाइट भी है। इस सर्कुलर कैमरा सेटअप के बिल्कुल नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर है।
स्पेसिफिकेशन्स
Nokia 1.4 को कंपनी ने बड़ी 6.51-इंत HD+ LCD डिसप्ले के साथ पेश किया है, जिसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,600 x 720 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसके अलावा फोन 1.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन पर काम करता है। प्रोसेसर के साथ फोन में बेहतर ग्राफिक्स के लिए Adreno 308 GPU है। फोन में तीन मॉडलछ 1GB/16GB, 1GB/32GB, और 3GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन को कंपनी ने एंडरॉयड10 (Go Edition) के साथ पेश किया है जो कि Android 11 (Go Edition) अपग्रेडेबल है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS, और microUSB पोर्ट है
फोटोग्राफी के लिए, Nokia 1.4 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 8MP का प्राथमिक सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस व एलईडी फ्लैश है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 5MP कैमरा है।
साथ ही सुरक्षा के लिए एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए स्टैंडर्ड 5W चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,000mAh की बैटरी दी गई है। इसका साइज 166.42 × 76.72 × 8.7 मिमी है और इसका वजन 178 ग्राम है।
कीमत
Nokia 1.4 के 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99 डॉलर (लगभग 7,200 रुपए) है। इसके अलावा कंपनी ने अभी दो अन्य वेरिएंट भी हैं, 1 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन के तीन कलर चारकोल, डस्क और Fjord में पेश किया गया है।