Vikrant Shekhawat : Dec 27, 2020, 10:08 AM
GTR 2 और GTS 2 को भारत में लॉन्च करने के बाद आज Amazfit ने देश में GTS 2 mini को भी लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गई है.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इसमें कस्टम मॉड्यूलर डायल और 50+ वॉच फेसेस के सपोर्ट के साथ 1.55-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.
साथ ही ये वॉच स्लीप ट्रैक कर सकती है, हार्ट रेट मॉनिटर कर सकती है और ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस लेवल्स मेजर कर सकती है. वीमेन के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर भी इसमें मौजूद है.
GTS 2 mini में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल भी दिया गया है. इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस है और इसमें इन-बिल्ट GPS और Alexa भी मौजूद है.
इस वॉच की बैटरी 220mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 14 दिन तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
इसमें कस्टम मॉड्यूलर डायल और 50+ वॉच फेसेस के सपोर्ट के साथ 1.55-इंच ऑलवेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में 70 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं.
साथ ही ये वॉच स्लीप ट्रैक कर सकती है, हार्ट रेट मॉनिटर कर सकती है और ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस लेवल्स मेजर कर सकती है. वीमेन के लिए मेंस्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर भी इसमें मौजूद है.
GTS 2 mini में म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल भी दिया गया है. इसमें 5ATM वाटर रेसिस्टेंस है और इसमें इन-बिल्ट GPS और Alexa भी मौजूद है.
इस वॉच की बैटरी 220mAh की है और कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 14 दिन तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.