Vikrant Shekhawat : Apr 06, 2021, 09:06 AM
IPL 2021: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) जैसा बड़ा पावर हिटर मौजूद है. पोलार्ड एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अकेले ही अपने दम पर किसी भी टीम के जबड़े से जीत को खींच लाएं. अभी हाल ही में पोलार्ड ने एक ही ओवर में 6 छक्के भी जड़ दिए थे. इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी दावा किया है कि उनकी टीम में भी एक कीरोन पोलार्ड जैसा खिलाड़ी मौजूद है. इस खिलाड़ी का नाम शाहरुख खान (Shahrukh Khan) है और इसे पंजाब ने इसी साल ऑक्शन में 5.25 करोड़ की बड़ी राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया है. अनिल कुंबले हुए शाहरुख के मुरीद दरअसल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में शाहरुख (Shahrukh Khan) नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच टीम के हेड कोच कुंबले ने भी शाहरुख को लेकर कुछ बात कही हैं. कुंबले ने कहा, 'शाहरुख खान मुझे वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड की याद दिलाते हैं. जब मैं मुंबई इंडियंस में था, तब पोलार्ड नेट्स में काफी खतरनाक हुआ करते थे. मैं तब नेट्स में थोड़ी बहुत बॉलिंग किया करता था.'
कुंबले ने गेंदबाजी करने से किया मना नेट्स में शाहरुख (Shahrukh Khan) की तगड़ी बल्लेबाजी देख अपने समय के दिग्गज गेंदबाज रहे अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने उनके सामने गेंदबाजी करने से मना कर दिया. कुंबले ने कहा, 'मैने उनसे (शाहरुख खान) कहा है कि सीधे शॉट ज्यादा मत मारना. मैं यहां बिल्कुल भी गेंद पकड़ने की कोशिश नहीं करने वाला हूं. अब मेरी काफी उम्र हो चुकी है और शरीर साथ नहीं देता. इसलिए शाहरुख जैसी बल्लेबाजी करते हैं, उस हिसाब से ये तो तय है कि मैं उन्हें नेट्स में गेंदबाजी नहीं करूंगा. शाहरुख कुंबले से तारीफ सुनकर खुशइसी बीच अपने हेड कोच और महान स्पिनर कुंबले (Anil Kumble) से तारीफ सुनकर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी बात है कि कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाज ने मेरे लिए ऐसी बात कही. मैं पंजाब टीम में मौजूद खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों से काफी बात कर रहा हूं. इन सभी से मुझे खेल के बारे में काफी कुछ सीखने को मिल रहा है.'“He reminds me a bit of Pollard!” 💪
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 4, 2021
𝐊𝐢𝐧𝐠𝐬 da apna 𝐊𝐡𝐚𝐧 😍#SaddaPunjab #PunjabKings #IPL2021 pic.twitter.com/yO4MCbDCpJ