Anju-Nasrullah Love Story / सीमा पार साजिश का शिकार हुई अंजू? नसरुल्लाह क्यों निकाह को झूठ बता रहा है

अंजू भारत से पाकिस्तान पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने आई थी, लेकिन आज उसको लेकर पाकिस्तान से बहुत बड़ी ख़बर आई. पहले कहा गया कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है, फिर ऐसी खबर आई कि वो पाकिस्तान जाकर फातिमा बन गई. तीसरी खबर ये भी आई कि अंजू ने कोर्ट जाकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है, लेकिन पाकिस्तान गई अंजू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से बाहर निकलती बुर्के में दिखी.

Vikrant Shekhawat : Jul 26, 2023, 07:56 AM
Anju-Nasrullah Love Story: अंजू भारत से पाकिस्तान पाकिस्तान अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने आई थी, लेकिन आज उसको लेकर पाकिस्तान से बहुत बड़ी ख़बर आई. पहले कहा गया कि अंजू ने इस्लाम धर्म अपना लिया है, फिर ऐसी खबर आई कि वो पाकिस्तान जाकर फातिमा बन गई. तीसरी खबर ये भी आई कि अंजू ने कोर्ट जाकर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है, लेकिन पाकिस्तान गई अंजू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से बाहर निकलती बुर्के में दिखी.

उसका चेहरा नकाब से ढका था और उसको पहचानना तक मुश्किल हो गया, वो यहां पाकिस्तान के सुरक्षाकर्मियों के साथ दिखी या यूं कहें कि उसके अगल बगल सुरक्षा का तगड़ा घेरा था. फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह कोर्ट के बाहर अंजू का हाथ कसकर पकड़े हुए दिखा, जैसे वो अंजू को जबरदस्ती खींच रहा हो. मुश्किल से चंद कदम चलने के बाद अंजू को सड़क पर खड़ी इस सफेद रंग की कार तक लाया गया और फिर जबरदस्ती अंदर बिठा दिया गया. इसके बाद क्या हुआ, नहीं मालूम. लेकिन यहीं से कई सवालों ने जन्म लिया.

उठ रहे हैं कई सवाल:

  • अंजू को पाकिस्तान की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट क्यों ले जाया गया?
  • अंजू को कोर्ट ले जाते वक़्त बुर्का क्यों पहनाया गया था?
  • अंजू के आसपास सुरक्षाकर्मी क्यों तैनात थे?
  • क्या कोर्ट में अंजू और नसरुल्लाह का निकाह हो गया?
  • अंजू को कोर्ट के बाहर जबरदस्ती कार में क्यों बिठाया गया?
अंजू ने सभी दावों से किया इनकार

Zoom News ने अंजू और नसरुल्लाह दोनों से फोन पर बात करके सच जानने की कोशिश की. अंजू ने सभी दावों से साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि सब झूठ है, सब ग़लत है. मैंने नाम नहीं बदला और धर्म परिवर्तन नहीं किया. नसरुल्लाह से निकाह की बात भी ग़लत है.

अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म किया कबूल

फिर इसी पड़ताल के दौरान दोनों का एक वायरल निकाह नामा हमारे हाथ लगा. ये निकाहनामा उर्दू में है. इस पर तारीख़ 25 जुलाई 2023 है. इसमें अंजू के हवाले से क्या लिखा गया है, ”मैं अंजू भारत में राजस्थान के अलवर में भिवाड़ी की रहने वाली हूं. मैं ईसाई धर्म से हूं. मैंने बिना किसी दबाव और जबरदस्ती के अपनी मर्ज़ी से इस्लाम धर्म कबूल किया है. मेरी मर्ज़ी से मेरा निकाह सामी नसरुल्लाह से हुआ है.

अब नसरुल्लाह ही मेरे शौहर

शरिया के मुताबिक गवाहों के सामने इसके बदले मुझे 10 तोला सोना बतौर मेहर दिया गया. शरिया और यहां के क़ानून के मुताबिक अब नसरुल्लाह ही मेरे शौहर हैं. मेरा ये बयान पूरी तरह से सत्य है. इसके लिए मैंने कोई तथ्य नहीं छिपाया है.” इन खुलासों से साफ है कि अंजू और नसरुल्लाह दोनों ही निकाह और धर्म परिवर्तन को लेकर झूठ बोल रहे हैं.

क्या पाकिस्तान में अंजू को मोहरा बनाया गया?

नसरुल्लाह का ये दावा भी फर्ज़ी है कि टूरिस्ट वीज़ा पर पाकिस्तान आई अंजू 4 अगस्त के बाद भारत लौट जाएगी. तो यहां सवाल ये है कि क्या पाकिस्तान में अंजू को किसी साजिश के तहत मोहरा बनाया गया? बुर्के में दिखने वाली अंजू का सच क्या है. जवाब हमें नहीं मालूम लेकिन ये खबर सामने आने के बाद अलवर में उसके पिता बदहवास हैं.