स्पोर्ट्स / एशेज ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट में 18 साल बाद एजबेस्टन में इंग्लैंड को हराया, 251 रन से जीत दर्ज की

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 251 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 18 साल बाद एजबेस्टन के मैदान पर जीत हासिल की। इससे पहले स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 142 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 144 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड को 398 का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 90 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन वह टेस्ट नहीं जीत सका।

Dainik Bhaskar : Aug 06, 2019, 05:51 PM
खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 251 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने 18 साल बाद एजबेस्टन के मैदान पर जीत हासिल की। उसे पिछली जीत 2001 में मिली थी। ऑस्ट्रेलिया से मिले 398 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम टेस्ट के पांचवें दिन दूसरी पारी में सोमवार को 146 रन पर ऑलआउट हो गई। उसके लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने 6 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट लिए थे।

इससे पहले स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 142 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में 144 रन की पारी खेली थी। स्मिथ के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी। मैथ्यू वेड ने भी 110 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 284 जबकि इंग्लैंड ने 374 रन बनाए थे। इस तरह से इंग्लैंड को 398 का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 90 रन की बढ़त हासिल की थी, लेकिन वह टेस्ट नहीं जीत सका।

एजबेस्टन में रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन के मैदान पर दोनों के बीच हुए अब तक 15 टेस्ट में रनों के लिहाज से किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले 1981 में इंग्लैंड 29 रन से और 2005 में 2 रन से जीता था। इस मैदान पर मेजाबन टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ये चौथी जीत है। इससे पहले वह 2001, 1993 और 1975 में जीता था। साथ ही एजबेस्टन में पहली बार कोई मेहमान टीम पहली पारी में पीछे होने के बावजूद जीत गई।