Cricket / शर्मसार हुआ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट, खिलाड़ी के फोन से मिले बच्चों के अश्वील वीडियो

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वह अपने क्रिकेटर पर लगे यौन शोषण के आरोप के कारण चर्चा में है। आरोप लगा है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एरॉन समर्स पर। वह पुलिस की गिरफ्त में हैं और सोमवार को उन्हें डारविन कोर्ट में पेश किया गया। 25 साल के तेज गेंदबाज पर बाल उत्पीड़न के दो अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं।

Vikrant Shekhawat : May 18, 2021, 11:52 AM
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वह अपने क्रिकेटर पर लगे यौन शोषण के आरोप के कारण चर्चा में है। आरोप लगा है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एरॉन समर्स पर। वह पुलिस की गिरफ्त में हैं और सोमवार को उन्हें डारविन कोर्ट में पेश किया गया। 25 साल के तेज गेंदबाज पर बाल उत्पीड़न के दो अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं। पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए समर्स पर पुलिस ने आरोप लगाया है कि उनके मोबाइल फोन में बाल उत्पीड़न के वीडियो हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बयान के हवाले से ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने कहा ‘एनटी क्रिकेट को इसकी जानकारी दी गई और हमारे सदस्य की सुरक्षा नीति के तहत कार्रवाई की गई। संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और अब मामला पुलिस के सुपुर्द है।’

सीनियर सर्जेंट पॉल लॉसन ने उसकी हरकत को वीभत्स बताया। उन्होंने कहा ,‘यह बर्ताव वीभत्स है। बच्चों को अपने बचपन का पूरा आनंद लेने का मौका मिलना चाहिए, न कि किसी नीच व्यक्ति के कुत्सित इरादों के साथ उन तक पहुंचने का डर होना चाहिए।’

समर्स अबु धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिटर्स के लिए खेले थे। उन्होंने पाकिस्तान में भी घरेलू क्रिकेट खेला है और ऐसा करने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। वह पाकिस्तान कप में सदर्न पंजाब के लिए खेले थे। समर्स 2017 बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेले थे।