- भारत,
- 09-Apr-2024 12:05 PM IST
IPL 2024: रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान सीएसके को 3 मैचों में जीत मिली है और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके ने इस सीजन का अपना पांचवां मैच कोलकाता की टीम के खिलाफ खेला, जिसमें उन्हें जीत मिली। लेकिन इस मैच के दौरान सीएसके का एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गया। CSK का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिलआईपीएल 2024 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की टेंशन बढ़ गई है। सीएसके के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए हैं। अजिंक्य रहाणे केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में पिंडली में खिंचाव की समस्या से जूझते हुए नजर आए। इस चोट के चलते रहाणे ज्यादा देर मैदान पर भी दिखाई नहीं दिए। वह मैच में ज्यादातर समय मैदान से बाहर रहे, जिसके चलते बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर सके। रहाणे टीम के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनका चोटिल होना टीम के लिए एक बुरी खबर है। आईपीएल 2024 में रहाणे का प्रदर्शन अजिंक्य रहाणे ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले हैं। इस दौरान रहाणे ने 29.75 की औसत और 130.77 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल में वह अभी तक कुल 177 मैच खेल चुके हैं। इन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने 30.95 की औसत से 4519 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं। सीएसके ने केकेआर को 7 विकेट से हरायाचेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ खेले गए इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन वह 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। सीएसके के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 58 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली।