मोबाइल-टेक / सस्ता हुआ सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51

सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 के दाम भारत में घटा दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोन दुनिया का नंबर 1 बेस्टसेलिंग ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं. ये फोन साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस फोन को दुनियाभर में अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. अगर आपको भी मिडरेंज में बढ़िया फोन की तलाश है तो ये फोन आपकी पसंद बन सकता है.

Vikrant Shekhawat : Aug 07, 2020, 05:37 PM
सैमसंग ने अपने स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 के दाम भारत में घटा दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि ये फोन दुनिया का नंबर 1 बेस्टसेलिंग ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं. ये फोन साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. इस फोन को दुनियाभर में अच्छा रेस्पॉन्स मिला था. अगर आपको भी मिडरेंज में बढ़िया फोन की तलाश है तो ये फोन आपकी पसंद बन सकता है.


ये होगी नई कीमत

इससे पहले भी कंपनी ने इस फोन के दाम घटाए थे. हालांकि जब सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई थी. उस समय इस फोन पर एक हजार रुपये कम किए गए थे. वहीं अब कंपनी ने इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की दाम घटाए हैं. ये फोन 1500 रुपये सस्ता किया गया है. पहले इस फोन की कीमत जहां 23,999 रुपये थी वहीं अब ये फोन आपको 22,499 रुपये में मिलेगा. ये फोन आपको प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश वाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा.


Samsung Galaxy A51 स्पेसिफिकेशंस

Galaxy A51 में 6.5 इंच की सुपर एमोलेड डिस्प्ले फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगा है. इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wifi, ब्लूटूथ, GPS और टाईप-C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोटोग्राफी के लिए Galaxy A51 के रियर में 48MP + 12MP + 5MP + 5MP कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फॉरमेंस के लिए ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर लगा है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित वन UI 2.0 पर काम करता है.