बॉलीवुड / बच्चे के लिए ₹16 करोड़ की दुनिया की सबसे महंगी दवा के लिए अमिताभ ने की दान की घोषणा

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी-13' के एक ऐपिसोड के दौरान स्पाइनल मस्क्युलर ऐट्रोफी (एसएमए) से पीड़ित एक बच्चे के लिए दुनिया की सबसे महंगी दवा ₹16 करोड़ की ज़ोल्गेंस्मा के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। दरअसल, फिल्ममेकर फराह खान ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ दवाई के लिए धनराशि जुटाने के लिए शो में हिस्सा लिया था।

नई दिल्ली: कौन बनेगा करोड़पति 13 में अमिताभ बच्चन भावुक हो गए हैl दरअसल फराह खान ने बताया कि वह एक बच्चे की सहायता करने के लिए दीपिका पादुकोण के साथ यह खेल खेलने आई है ताकि इसके माध्यम से जमा हुई राशि वह यह इंजेक्शन खरीदने के लिए समर्पित कर सकेl इसके माध्यम से स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी नामक बीमारी से जूझ रहे बच्चे की सहायता की जाएगीl इस बीमारी से बचने के लिए एक इंजेक्शन है और इसकी कीमत 16 करोड़ रुपए हैl

16 करोड़ रुपए की बात सुनकर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन्होंने फराह खान से कहा कि वह भी इस अभियान में सहायता करना चाहते हैंl साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अभी राशि की खुलासा नहीं करेंगेl इस अवसर पर फराह खान को बीमारी की बात करते समय रोते हुए भी देखा जा सकता हैl स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी एक रेयर डिजीज हैl यह बच्चों के सेंट्रल लेवल सिस्टम पर प्रभाव डालती हैl कौन बनेगा करोड़पति 13 में फराह खान के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगीl वह शानदार शुक्रवार का हिस्सा होंगीl

हाल ही में शो को लेकर नया प्रोमो जारी किया गया हैl इसमें अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे है, 'देवियों और सज्जनों, फराह खान 17 माह के बच्चे अयांश के लिए खेल रही हैं जो कि एक गंभीर बीमारी से जूझ रहा हैl इसके बाद वीडियो में अयांश और उनकी मां नजर आती है जो कि बताते हैं कि उनका बेटा हिल नहीं पा रहा है जबकि वह 7 महीने का हो चुका है और डॉक्टरों ने उन्हें चिकित्सा करने के लिए कहा हैl वह स्पाइनल मस्कुलर अट्रॉफी से जूझ रहा हैl' इसके बाद फराह खान को रोते हुए देखा जा सकता हैl फराह खान कहती है, 'जब अयांश 2 वर्ष का होगा, तब एक दवाई से उसका उपचार किया जाएगा जो कि विश्व का सबसे महंगा इंजेक्शन हैl इसकी लागत 16 करोड़ रुपए है और इससे इसका जीवन बचाया जा सकता हैl हम अयांश को बचाना चाहते हैंl'

इसपर अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मुझे पता नहीं कि मुझे यह बात आपसे अभी करनी चाहिए या नहीं लेकिन फराह मैं भी व्यक्तिगत तौर पर इस कार्य में सहयोग करना चाहता हूंl मैं आपको राशि बाद में बताऊंगाl मुझे अभी यह चर्चा नहीं करनी हैl' इसपर फराह खान ने अमिताभ बच्चन का हाथ जोड़कर आभार भी व्यक्त कियाl अमिताभ बच्चन ने अन्य लोगों से भी अपील की कि वह आगे आए और सहायता करें।