Vikrant Shekhawat : Jun 01, 2023, 07:43 AM
LPG Cylinder Price: नए महीने की शुरुआत अच्छी न्यूज से हुई है। दरअसल, आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। कंपनियों की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कटौती सिर्फ कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में की गई है। यानी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई राहत नहीं दी गई है। कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 83 रुपये की कमी की है। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो अब 1 जून को घटकर 1773 हो गई है। यानी 83 रुपये की कटौती की गई है।हवाई यात्रा पर पड़ सकता है असरकमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में राहत देने के अलावा तेल कंपनियों की तरफ से जेट फ्यूल (हवाई ईंधन) के दाम में भी कटौती की गई है. कीमत में करीब 6,600 रुपये की कमी आई है. इसका असर आने वाले समय में हवाई यात्रा पर पड़ सकता है. नई दरों को 1 जून से लागू कर दिया गया है. तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. इसके लिए राजधानी दिल्ली में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे.कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए रेटगैस सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपये से घटकर 1773 रुपये का रह गया है. कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपये के मुकाबले अब 1875.50 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपये का मिलता था, जो कि अब 1725 रुपये का मिलेगा. चेन्नई में 2021.50 रुपये से कीमत घटकर 1937 रुपये रह गई है.ATF के दाम में भारी कटौतीएलपीजी के अलावा तेल कंपनियों ने एटीएफ (ATF) की कीमत में भी भरी कटौती की है. एक किलोलीटर के दाम 6600 रुपये तक घट गए हैं. दिल्ली में एटीएफ की कीमत गिरकर पहले के 95935.34 रुपये के मुकाबले गिरकर 89,303.09 रुपये हो गई है. मुंबई में पहले दाम 89348.60 रुपये प्रति किलोलीटर था, जो कि अब 83,413.96 रुपये प्रति किलोलीटर की दर से मिलेगा. कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 93,041.33 रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई हैं.