LPG Cylinder Price / गैस सिलेंडर की कीमत में बड़ी राहत, एलपीजी सिलेंडर हो गया इतना सस्ता, जानें अब कितने में है उपलब्ध

Vikrant Shekhawat : Jul 01, 2024, 08:28 AM
LPG Cylinder Price: पहली जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी कमर्शियल सिलेंडर (19 किलोग्राम गैस) की कीमत में 30 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती कर दी है। सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1646 रुपये हो गई है। इससे पहले यहां कीमत 1676 रुपये थी। इसी तरह, कोलकता में यह कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1756 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले कोलकाता में कीमत 1787 रुपये थी। इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, चेन्नई में यही कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 1809.50 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 1840.50 रुपये थी।

इन शहरों में कीमत भी जान लीजिए

  • पटना -     ₹1915.5
  • लखनऊ - ₹1758.5
  • देहरादून - ₹1716
  • वाराणसी - ₹1819
  • चंडीगढ़-    ₹1666
  • गुरुग्राम - ₹1653
  • नोएडा -  ₹1636.5
  • शिमला - ₹1744.5
  • भोपाल - ₹1651
  • रायपुर - ₹1855
  • रांची - ₹1804.5
  • जयपुर - ₹1668
घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 1 जुलाई 2024 को कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में पहले की कीमत पर उपलब्ध है। आपको बता दें, 1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में कीमत 1103 रुपये थी। कंपनियों ने फिर 30 अगस्त 2023 को इसमें 200 रुपये की बड़ी कटौती का ऐलान कर बड़ी राहत दी थी और तब दाम घटकर 903 रुपये हो गया। इसके बाद फिर 9 मार्च 2024 को कंपनियों ने इसकी कीमत में 100 रुपये की कटौती कर दी थी।  

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

  • देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 9 मार्च 2024 से 803 रुपए पर बने हुए हैं.
  • कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 9 मार्च से लगातार 829 रुपए प्रति गैस सिलेंडर देखने को मिल रही है.
  • देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम सबसे कम 802.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हैं.
  • वहीं दूसरी ओर चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कोलकाता के बाद सबसे ज्यादा 818.50 रुपए देखने को मिल रहे हैं.
लगातार चौथे महीने सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

  • कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने गिरावट देखने को मिली है. मार्च अप्रैल के महीने में कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हो रहा है.
  • देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए की गिरावट आई है और दाम 1646 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं.
  • पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 31 रुपए की कमी देखी गई है और दाम 1756 रुपए हो चुके हैं.
  • देश की ​आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 31 रुपए कम हो गए हैं और कीमतें 1598 रुपए हो गई हैं.
  • चेन्नई में भी कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 रुपए सस्ता हुआ है और कीमतें 1809.50 रुपए पर आ गई हैं.
चार महीनों में कितना सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

  • देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत चार महीनों में 149 रुपए कम हो चुकी हैं.
  • पूर्वी भारत के सबसे बड़े महानगर कोलकाता में चार महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर 155 रुपए सस्ता हो चुका है.
  • देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 151 रुपए की कटौती हुई है.
  • चेन्नई में चार महीनों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 151 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
किरोसिन की कीमत आज कितनी

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, सब्सिडी वाले किरोसिल ऑयल की कीमत कोलकाता में सोमवार को 63.98 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली को किरोसिन फ्री सिटी घोषित किया जा चुका है। इसके अलावा, मुंबई में एक लीटर किरोसिन की कीमत 60.86 रुपये है, वहीं चेन्नई में इसकी कीमत महज 15 रुपये प्रति लीटर है।

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER