Lok Sabha Election / BJP ने पूनम महाजन का मुंबई नार्थ सेंट्रल से टिकट काटा, उज्जवल निकम को मौका

महाराष्ट्र की नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी नेता पूनम महाजन का टिकट कट गया है. बीजेपी ने यहां से अब उज्जव निकम को टिकट दिया है. पूनम महाजन इस सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. मौजूदा वक्त में भी वो इसी सीट से सासंद हैं. हालांकि, अब पार्टी ने उनकी जगह देश के मशहूर वकील उज्जवल निकम को टिकट दिया है. उज्जवल निकम देश के कई चर्चित मामलों के वकील रह चुके हैं और मुंबई हमले में पकड़ा गया अजमल कसाब को फांसी दिलाने में अहम भूमिका

Vikrant Shekhawat : Apr 27, 2024, 05:46 PM
Lok Sabha Election: महाराष्ट्र की नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी नेता पूनम महाजन का टिकट कट गया है. बीजेपी ने यहां से अब उज्जव निकम को टिकट दिया है. पूनम महाजन इस सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं. मौजूदा वक्त में भी वो इसी सीट से सासंद हैं. हालांकि, अब पार्टी ने उनकी जगह देश के मशहूर वकील उज्जवल निकम को टिकट दिया है. उज्जवल निकम देश के कई चर्चित मामलों के वकील रह चुके हैं और मुंबई हमले में पकड़ा गया अजमल कसाब को फांसी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

उज्जवल निकम को लेकर कहा जाता है कि वह जिस केस को अपने हाथ में लेते हैं उसे अंजाम तक जरूर पहुंचाते हैं और आरोपी को सजा पक्की मानी जाती है. उन्होंने मुंबई आतंकी हमला के अलावा 1993 में बॉम्बे ब्लास्ट, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड मामलों के संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने में मदद की थी.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से उज्जवल निकम के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है.