Ramban Tunnel Collapsed / 10 मजदूरों के शव बरामद, तलाश अब भी जारी; 41 घंटे से चल रहा ऑपरेशन

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने के बाद शनिवार को मलबे से अब तक 10 मजदूरों के शव बरामद हो चुके हैं. जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार से बढ़कर 10 हो गयी है.

Vikrant Shekhawat : May 21, 2022, 06:19 PM
Ramban Tunnel Collapsed : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा ढहने के बाद शनिवार को मलबे से अब तक 10 मजदूरों के शव बरामद हो चुके हैं. जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार से बढ़कर 10 हो गयी है.


10 मजदूरों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि मलबे में 10 मजदूरों के दबे होने की आशंका थी, जिनकी अब मौत की पुष्टि हो चुकी है. मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अभियान शनिवार सुबह शुरू किया गया था. क्षेत्र में भूस्खलन होने के बाद शुक्रवार शाम को तलाश एवं बचाव अभियान रोक दिया गया था.


41 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को कई घंटे के सघन तलाश अभियान के बाद बचाव दल को दो शव बरामद हुए. शवों को पास के अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि बचाव दल को मलबे से एक और शव दिखाई दिया है. जिसे बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.


बृहस्पतिवार को ढही थी सुरंग

बृहस्पतिवार को रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर रामबन में खूनी नाले के समीप राजमार्ग पर टी3 की सुरंग ढह गयी. तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया था. वहीं, नौ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गयी थी.