बॉलीवुड / नेपोटिज्म को लेकर करीना पर भड़कीं कंगना, कहा- आप लोगों ने 'बॉलीवुड' को 'बुलीवुड' बना दिया

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इन दिनों अपने निशाने पर करीना कपूर को लिया हुआ है। हाल ही में करीना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म को लेकर बात करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने हमें स्टार बनाया है, वो ही आज हमारे ऊपर उंगली उठा रहे हैं, तो आप फिल्में देखने मत जाओ। अब करीना के इसी बयान पर कंगना की टीम ने उन पर निशाना साधा है।

ABP News : Aug 05, 2020, 10:18 PM
बॉलीवुड डेस्क | बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने इन दिनों अपने निशाने पर करीना कपूर को लिया हुआ है। हाल ही में करीना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म को लेकर बात करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने हमें स्टार बनाया है, वो ही आज हमारे ऊपर उंगली उठा रहे हैं, तो आप फिल्में देखने मत जाओ। अब करीना के इसी बयान पर कंगना की टीम ने उन पर निशाना साधा है।

आपको बता दें कि हाल ही में कंगना की टीम ने करीना कपूर खान के उस इंटरव्यू का लिंक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'हां करीना जी, दर्शकों ने ही आप सभी को पैसे वाला और फेमस बनाया है, मगर उन्हें ये नहीं पता था कि डिजर्विंग ना होने के बाद भी सफल होने के बाद आप बॉलीवुड को बुलीवुड में बदल दोगे। प्लीज समझाएं।' कंगना की टीम यहीं नहीं रुकी। टीम कंगना ने करीना पर कई सवाल उठाए।

टीम कंगना ने आगे लिखा कि- 'क्यों आपके बेस्ट फ्रेंड ने कंगना को फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा? क्यों सुशांत सिंह राजपूत को बड़े प्रोडक्शन हाउस ने बैन कर दिया था? क्यों उन्होंने सुशांत को रेपिस्ट और कंगना को चुड़ैल बताया।? क्यों आपके इको सिस्टम ने सुशांत और कंगना को बाइपोलर बताया? क्यों साथी नेपो किड ने शादी का वादा करके उस पर केस दर्ज कराया? क्यों कंगना रनौत और सुशांत सिंह को फिल्म इंडस्ट्री में अलग कर दिया गया, उन्हें कभी किसी पार्टी के लिए नहीं बुलाया गया, ना ही कोई उनकी फिल्मों की तारीफ करता है ना कोई जन्मदिन पर विश करता है।'

नेपोटिज्म को लेकर करीना कपूर खान ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि-'शायद ये बात अजीब लगे, मगर मेरा भी संघर्ष है हां ये उतना इंटरेस्टिंग नहीं है, जितना कोई अपनी जेब में 10 रुपए के साथ ट्रेन में बैठकर यहां आया था। इसके लिए मैं बिल्कुल भी क्षमाप्रार्थी नहीं हो सकती। 'दर्शकों ने हमें स्टार बनाया है। अब वही लोग हम पर उंगलियां उठा रहे हैं,सही है ना? आप फिल्म देखने मत जाओ, कोई आप पर दबाव नहीं डालता। इसी वजह से मुझे ये पूरी चर्चा अजीब है।'