चेन्नई / पहले मुकाबले में चेन्नई 7 विकेट से जीता, बेंगलुरु को लगातार सातवें मैच में हराया

चेन्नई । आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने बेंगलुरु पर कुल मिलाकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पिछली बार चेन्नई को 2014 में हराया था। तब रांची में वह पांच विकेट से जीता था। दूसरी ओर, चेन्नई ने चिदंबरम स्टेडियम में बेंगलुरु को लगातार सातवें मुकाबले में हराया। बेंगलुरु की टीम इस मैदान पर पिछली बार 2008 में जीत

Dainik Bhaskar : Mar 24, 2019, 12:41 PM
चेन्नई की टीम 2014 से बेंगलुरु के खिलाफ नहीं हारी

बेंगलुरु की टीम पहले 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी, चेन्नई ने 17.4 ओवर में मैच अपने नाम किया

बीसीसीआई ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए ओपनिंग सेरेमनी नहीं कराई

चेन्नई । आईपीएल के 12वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने बेंगलुरु पर कुल मिलाकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पिछली बार चेन्नई को 2014 में हराया था। तब रांची में वह पांच विकेट से जीता था। दूसरी ओर, चेन्नई ने चिदंबरम स्टेडियम में बेंगलुरु को लगातार सातवें मुकाबले में हराया। बेंगलुरु की टीम इस मैदान पर पिछली बार 2008 में जीती थी।

महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बेंगलुरु की पूरी टीम 17.1 ओवर में 70 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। चेन्नई के लिए हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने तीन-तीन विकेट लिए। रविंद्र जडेजा को दो और ड्वेन ब्रावो को एक सफलता हाथ लगी। हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

सुरेश रैना के आईपीएल में पांच हजार रन पूरे

चेन्नई की टीम ने 17.4 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर दिया। उसके लिए अंबाती रायडू ने 28 और सुरेश रैना ने 19 रन की पारी खेली। वे मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। रैना ने अपनी पारी में 15वां रन बनाते ही आईपीएल में 5 हजार रन पूरे कर लिए। वे इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले बल्लेबाज हैं। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली हैं। उन्होंने अब तक 4954 रन बनाए हैं। केदार जाधव 13 और रविंद्र जडेजा छह रन बनाकर नाबाद रहे। शेन वॉटसन (0 रन) बनाकर चहल की गेंद पर बोल्ड हुए। रायडू को सिराज ने पवेलियन भेजा।