Vikrant Shekhawat : Sep 29, 2020, 12:02 AM
IPL Desk LIVE दुबई | रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने मुम्बई इंडियन्स (Mumbai Indians) को सोमवार को हुए एक रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर (Super Over) में मात दे दी। नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मुंबई ने बेंगलुरु को सुपर ओवर में 8 रन का टारगेट दिया। जिसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने तमाम मुश्किलात के बावजूद हासिल कर लिया।इससे पूर्व मुकाबले में बेंगलुरु ने टॉस हारा, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते मुंबई को 202 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट पर 201 रन बनाए। ईशान किशन ने 99 और कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 60 रन की पारी खेली।
बेंगलुरु के लिए नवदीप सैनी ने सुपर ओवर कियाबॉल क्या हुआ1 कीरोन पोलार्ड ने 1 रन लिया2 हार्दिक पंड्या ने 1 रन लिया3 कोई रन नहीं बना4 कीरोन पोलार्ड ने चौका लगाया5 कीरोन पोलार्ड आउट6 हार्दिक पंड्या ने एक रन लियामुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया
बॉल क्या हुआ1 डिविलियर्स ने एक रन लिया2 कोहली ने एक रन लिया3 कोई रन नहीं बना4 डिविलियर्स ने चौका लगाया5 डिविलियर्स ने एक रन दिया6 कोहली ने चौका लगायामुंबई ने आखिरी 5 ओवर में रिकॉर्ड 89 रन बनाएमुंबई ने रन चेज करते हुए आखिरी 5 ओवर में 89 रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले पिछले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 86 रन बनाए थे।
सीजन का दूसरा सुपर ओवरयह इस सीजन का दूसरा सुपर ओवर है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक मैच का फैसला भी सुपर ओवर ओवर में हुआ था, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की थी।रोहित 8 रन बनाकर आउटरोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर पवन नेगी ने उनका कैच लिया। सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसुरु उडाना की बॉल पर एबी डिविलियर्स ने उनका कैच लिया। उडाना का डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा।
डिविलियर्स, पडिक्कल और फिंच की फिफ्टीइससे पहले पहली बारी में बेंगलुरु ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एबी डिविलियर्स (55), देवदत्त पडिक्कल (54) और एरॉन फिंच (52) ने फिफ्टी लगाई। पडिक्कल ने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में यह दूसरी फिफ्टी लगाई है। वहीं, फिंच ने लीग में अपनी 14वीं और डिविलियर्स ने 35वीं फिफ्टी लगाई।
मुंबई के खिलाफ डिविलियर्स की लगातार तीसरी फिफ्टीडिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। पिछले सीजन में मुंबई के खिलाफ 75 और नाबाद 70 रन की पारी खेली थी।
कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉपआरसीबी के कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल चाहर की बॉल पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। इससे पहले कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 रन बनाया था। हालांकि सुपरओवर में जीत का चौका कोहली के बल्ले से ही निकला। कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
एमएस धोनी (273) और गौतम गंभीर (170) ने ही 150 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। परन्तु टॉस के लिए उतरने के साथ ही कोहली ने इस मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले कोहली तीसरे भारतीय हैं।उडाना का आईपीएल में डेब्यू, ईशान ने किया कमाल
मुंबई टीम में एक बदलाव करते हुए सौरभ तिवारी की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया। वहीं, बेंगलुरु में तीन बदलाव किए गए। एडम जम्पा, इसुरु उडाना और गुरकीरत सिंह मान को मौका दिया गया। उडाना का आईपीएल में डेब्यू मैच है। इनकी जगह डेल स्टेन, उमेश यादव और जोस फिलिप को बाहर किया।
ये रहीं Teams मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा और इसुरु उडाना।
बेंगलुरु पिछले 10 मैच में 2 ही बार मुंबई को हरा पाईलीग में बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैचों में बेंगलुरु सिर्फ 2 बार जीत सकी। इस सीजन में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता और इतने ही हारे हैं।
बेंगलुरु के लिए नवदीप सैनी ने सुपर ओवर कियाबॉल क्या हुआ1 कीरोन पोलार्ड ने 1 रन लिया2 हार्दिक पंड्या ने 1 रन लिया3 कोई रन नहीं बना4 कीरोन पोलार्ड ने चौका लगाया5 कीरोन पोलार्ड आउट6 हार्दिक पंड्या ने एक रन लियामुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर किया
बॉल क्या हुआ1 डिविलियर्स ने एक रन लिया2 कोहली ने एक रन लिया3 कोई रन नहीं बना4 डिविलियर्स ने चौका लगाया5 डिविलियर्स ने एक रन दिया6 कोहली ने चौका लगायामुंबई ने आखिरी 5 ओवर में रिकॉर्ड 89 रन बनाएमुंबई ने रन चेज करते हुए आखिरी 5 ओवर में 89 रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले पिछले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 86 रन बनाए थे।
सीजन का दूसरा सुपर ओवरयह इस सीजन का दूसरा सुपर ओवर है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच एक मैच का फैसला भी सुपर ओवर ओवर में हुआ था, जिसमें दिल्ली ने जीत दर्ज की थी।रोहित 8 रन बनाकर आउटरोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए। वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर पवन नेगी ने उनका कैच लिया। सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसुरु उडाना की बॉल पर एबी डिविलियर्स ने उनका कैच लिया। उडाना का डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा।
डिविलियर्स, पडिक्कल और फिंच की फिफ्टीइससे पहले पहली बारी में बेंगलुरु ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए। मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 34 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एबी डिविलियर्स (55), देवदत्त पडिक्कल (54) और एरॉन फिंच (52) ने फिफ्टी लगाई। पडिक्कल ने आईपीएल में अपने तीसरे मैच में यह दूसरी फिफ्टी लगाई है। वहीं, फिंच ने लीग में अपनी 14वीं और डिविलियर्स ने 35वीं फिफ्टी लगाई।
मुंबई के खिलाफ डिविलियर्स की लगातार तीसरी फिफ्टीडिविलियर्स ने मुंबई के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा। पिछले सीजन में मुंबई के खिलाफ 75 और नाबाद 70 रन की पारी खेली थी।
कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉपआरसीबी के कप्तान विराट कोहली लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप रहे और 11 बॉल पर 3 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल चाहर की बॉल पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। इससे पहले कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 14 और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 1 रन बनाया था। हालांकि सुपरओवर में जीत का चौका कोहली के बल्ले से ही निकला। कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले तीसरे भारतीय बने कोहली
एमएस धोनी (273) और गौतम गंभीर (170) ने ही 150 टी-20 मैचों में कप्तानी की है। परन्तु टॉस के लिए उतरने के साथ ही कोहली ने इस मैच में एक और कीर्तिमान अपने नाम किया। कप्तान के तौर पर 150 टी-20 खेलने वाले कोहली तीसरे भारतीय हैं।उडाना का आईपीएल में डेब्यू, ईशान ने किया कमाल
मुंबई टीम में एक बदलाव करते हुए सौरभ तिवारी की जगह ईशान किशन को मौका दिया गया। वहीं, बेंगलुरु में तीन बदलाव किए गए। एडम जम्पा, इसुरु उडाना और गुरकीरत सिंह मान को मौका दिया गया। उडाना का आईपीएल में डेब्यू मैच है। इनकी जगह डेल स्टेन, उमेश यादव और जोस फिलिप को बाहर किया।
ये रहीं Teams मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।बेंगलुरु: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा और इसुरु उडाना।
बेंगलुरु पिछले 10 मैच में 2 ही बार मुंबई को हरा पाईलीग में बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैचों में बेंगलुरु सिर्फ 2 बार जीत सकी। इस सीजन में दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीता और इतने ही हारे हैं।