देश / कोरोना पॉजिटिव हुए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, ट्विट कर दी जानकारी

कोरोनावायरस के साथ स्थिति देश में अभी भी महत्वपूर्ण है। देश के गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य बड़े नेता कोरोना वायरस का शिकार हो चुके है अब उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये । उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। ट्विट में कहा- कि भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह एक नियमित COVID-19 परीक्षण से गुजरनापड़ा जिसमें वह test सकारात्मक आया है।

Vikrant Shekhawat : Sep 30, 2020, 07:07 AM
नई दिल्‍ली। कोरोनावायरस के साथ स्थिति देश में अभी भी महत्वपूर्ण है। देश के गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य बड़े नेता कोरोना वायरस का शिकार हो चुके है अब  उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये । उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।

ट्विट में कहा- कि भारत के उपराष्ट्रपति ने आज सुबह एक नियमित COVID-19 परीक्षण से गुजरना पड़ा जिसमें वह test सकारात्मक आया है। वह हालांकि, स्पर्शोन्मुख और अच्छे स्वास्थ्य में है। उन्हें home quarantine की सलाह दी गई है। उनकी पत्नी श्रीमती। उषा नायडू नकारात्मक परीक्षण किया गया है और Self isolation में है।