
- भारत,
- 19-Jun-2022 10:00 PM IST
India vs South Africa, 5th T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में पांचवां और निर्णायक टी20 मुकाबला बार बार आ रही बारिश के बाद रद्द कर दिया गया है। मैच रद्द होने के बाद टी20 सीरीज 2-2 से बराबर रही और दोनों टीमों ने सीरीज शेयर कर ली। मैच में टॉस होने के बाद बारिश शुरू हो गई थी, जिसके कारण करीब 20 मिनट का समय बर्बाद हुआ। हालांकि 7 बजकर 50 मिनट पर खेल शुरू हुआ। बारिश के कारण मैच 19-19 ओवरों का निर्धारित किया गया। भारत ने 27 के स्कोर पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद मैच में फिर बारिश शुरू हो गई और इस कारण खेल को फिर से रोक दिया गया। खेल रोके जाने के समय तक भारत ने 3.3 ओवर में दो विकेट 28 रन बना लिए थे। इसके बाद लगातार बारिश होती रही और कहा गया कि 10 बजकर 12 मिनट पर दोबारा से खेल शुरू होगा और 5-5 ओवरों का खेला जाएगा। हालांकि मैदान गीला होने के कारण खेल फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका और मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।