- भारत,
- 14-May-2024 11:31 PM IST
DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली की जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो गई है। इस जीत से दिल्ली 14 पॉइंट्स टेबल के 5वें नंबर पर आ गई है। कैपिटल्स के 14 अंक हो गए हैं। वहीं, लखनऊ 12 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। लखनऊ को अगला मैच जीतना ही होगा।अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। दिल्ली ने होमग्राउंड पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन पर ऑलआउट हो गई। ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके। अक्षर, कुलदीप, मुकेश और ट्रिस्टन स्टब्स ने एक-एक विकेट लिए। LSG से निकोलस पूरन ने 61 रन की पारी खेली। अरशद खान ने नाबाद 58 रन बनाए।DC से अभिषेक पोरेल ने 33 बॉल पर 58 रन की पारी खेली, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 बॉल पर नाबाद 57 रन स्कोर किए। शाई होप ने 38 और कप्तान ऋषभ पंत ने 33 रन बनाए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट झटके। अरशद खान और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।दिल्ली की 19 रन से जीतआईपीएल 2024 के 64वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 19 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली की टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को फायदा हुआ। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। उसके 16 अंक हैं।दिल्ली ने 208 रन बनाएटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंद में 57 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अभिषेक पोरेल ने 33 गेंद में 58 रन बनाए। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200+ के स्कोर के मामले में इस सीजन ने 2023 की बराबरी कर ली है। पिछले सीजन 37 बार 200+ के स्कोर बने थे। इस सीजन भी 37 200+ के स्कोर बन चुके हैं। अगर लखनऊ इसे चेज कर जाती है तो पिछले सीजन का रिकॉर्ड टूट जाएगा।