Entertainment | मशहूर गायक मीका सिंह (Mika Singh) ने गायिका भूमि त्रिवेदी (Bhumi Trivedi) को प्रपोज किया है और वह भी नेशनल टेलीविजन पर। म्यूजिक रिएलिटी शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' (Indian Pro Music League) (IPML) के आगामी एपिसोड में पंजाब लायंस की तिकड़ी मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली जग्गा ने साजिद-वाजिद के लोकप्रिय गाने 'मुझसे शादी करोगी' पर परफॉर्म किया। इस दौरान मीका ने कुछ ऐसा काम कर दिया कि ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।मीका ने पूछा, 'मुझसे शादी करोगी?'दरअसल जब मीका सिंह, असीस कौर और रूपाली जग्गा मिलकर फेमस सॉन्ग 'मुझसे शादी करोगी' पर डांस कर रहे थे, इस दौरान मीका को शरारत सूझी और भूमि के पास जाकर उन्हें स्टेज पर लेकर आए, जिससे सभी हैरान हो गए। हद तो तब हो गई जब गाने के दौरान ही उन्होंने भूमि से पूछ डाला कि 'मुझसे शादी करोगी?' देखिए ये VIDEO...
घुटनों के बल बैठकर दोबारा पूछा वही सवालइसके बाद शो के मेजबान करण वाही ने भूमि और मीका को एक साथ डांस करने को कहा और तभी मीका अपने घुटने पर बैठकर उनसे यह सवाल दोबारा पूछा। मीका ने इसके बाद कहा, 'भूमि अब तो बता दो, मुझसे शादी करोगी? सब लोग भूमि से जुड़े हैं, मैंने सोचा मैं भी भूमि से जुड़ जाऊं। आप लोगों भूमि सिंह के बारे में क्या सोचना है?'भूमि ने दिया ये जवाबभूमि ने इसके जवाब में कहा, 'आप लोग क्या सोचते हैं मीका त्रिवेदी के बारे में? लेकिन सच बताइएगा, मैं आपके लिए एक दुल्हन ढूंढ़ने आई हूं। मैं उनके साथ नाइंसाफी नहीं कर सकती।'