Vikrant Shekhawat : Aug 09, 2022, 04:35 PM
Dinesh Karthik: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्मीदों पर बिल्कुल खरे उतरे हैं. कार्तिक टीम इंडिया के लिए फिनिशर रोल निभा रहे हैं. अब भारत के पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने दिनेश कार्तिक लेकर बड़ा बयान दिया है. जडेजा ने कहा कि कार्तिक की जगह टीम इंडिया में नहीं बनती है. जडेजा ने दिया ये बयान भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी अजय जडेजा ने कहा, 'अब अगर आप उस तरह से खेलना चाहते हैं जैसा मैंने उन्हें सुना है, आपको आक्रामक खेलना होगा. अगर विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम में आते हैं, तो आप को हर कीमत पर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की जरूरत है. वह आपके प्लस प्वाइंट है. लेकिन अगर आपके पास दोनों में से कोई नहीं है तो दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के पास यहां कोई काम नहीं है. फिर मैं दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं रखूंगा.'अजय जडेजा ने आगे बोलते हुए कहा, ' दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) बहुत ही अच्छे कमेंटेटर हैं. चाहें तो वह मेरे बगल वाली सीट ले सकते हैं. मैं पहले गेंदबाजों का चयन करता हूं. मैंने शमी, बुमराह, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल को चुना है. इन चारों के पास अलग-अलग वैरिएशन हैं. बल्लेबाजी में मेरे लिए चार खिलाड़ी निश्चित हैं- ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डाकार्तिक ने लंबे समय बाद की वापसी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया और वह आरसीबी टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए. उन्होंने टीम के लिए ढेरों रन बनाए. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम इंडिया में जगह दी थी. उन्होंने साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज टूर पर कमाल का खेल दिखाया और वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बन गए. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर बाहर हो गई थी.