Maharashtra Political / कैबिनेट विस्तार से पहले कलह! शिंदे गुट के कई विधायक खफा, मंत्रियों की लिस्ट में नाम नहीं

महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होना है. लेकिन उससे पहले नाराजगी की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के कुछ विधायक नाराज हैं. मंत्रियों की लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के कारण ये विधायक खफा बताए जा रहे हैं. आज राजभवन में 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें से 9 विधायक शिंदे गुट से और 9 विधायक बीजेपी से हो सकते हैं.

Vikrant Shekhawat : Aug 09, 2022, 10:31 AM
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज कैबिनेट विस्तार होना है. लेकिन उससे पहले नाराजगी की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के कुछ विधायक नाराज हैं. मंत्रियों की लिस्ट में अपना नाम नहीं होने के कारण ये विधायक खफा बताए जा रहे हैं. आज राजभवन में 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. इनमें से 9 विधायक शिंदे गुट से और 9 विधायक बीजेपी से हो सकते हैं.

शिंदे गुट से शपथ लेने वाले 9 संभावित नेता

  1. दादा भुसे
  2. संदीपान भुमरे
  3. गुलाबराव पाटील
  4. उदय सामंत
  5. शभुराजे देसाई
  6. तानाज़ी सावंत
  7. अब्दुल सत्तार
  8. दीपक केसरकर
  9. संजय राठौड़
बीजेपी से शपथ लेनेवाले 9 संभावित नेता

  1. चंद्रकांत पाटिल
  2. सुधीर मुनगंटीवार
  3. राधाकृष्ण विखे पाटील
  4. गिरीश महाजन
  5. सुरेश खाडे
  6. रवींद्र चव्हाण
  7. अतुल सावे
  8. मंगलप्रभात लोढा
  9. विजयकुमार गावित
30 जून को शिंदे-फडणवीस ने ली थी शपथ

बता दें कि 30 जून को एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. शिंदे के एक सहायक ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि अगले चरण का मंत्रिमंडल विस्तार बाद में होगा. शिंदे ने जून में शिवसेना से बगावत की थी और कई बागी नेताओं के साथ मिलकर बीजेपी के सहयोग से सरकार बना ली थी. सूत्रों ने बताया कि शिंदे पर बागी नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देने का भारी जिम्मा होगा.

दूसरी ओर, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने दावा किया कि शिंदे ने उनके खेमे में आने वाले हर विधायक को मंत्री पद देने का वादा किया था. उन्होंने कहा, 'अब शिंदे अपना वादा पूरा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हुई है. मुख्यमंत्री को देरी की वजह बतानी चाहिए.'