Vikrant Shekhawat : May 25, 2023, 02:00 PM
IPL 2023: रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार चैंपियन बनाया. रोहित ने कई बार मुंबई को मुश्किल से निकालकर अर्श पर पहुंचाया. 2013 में जब सीजन के दौरान ही रिकी पॉन्टिंग ने कप्तानी छोड़ दी तो रोहित ने ही टीम को संभाला था. उन्होंने टीम को ना सिर्फ संभाला, बल्कि चैंपियन भी बना दिया. 2013 से 2020 तक मुंबई 5 खिताब जीतकर आईपीएल की सबसे सफल टीम बनी. हालांकि इसके बाद अगले 2 सीजन बेहद खराब रहे. 2021 में टीम 5वें पर और 2022 में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी.2 खराब सीजन के बाद मुंबई फिर प्लेऑफ में पहुंची और वो अपने छठे खिताब से महज 2 कदम दूर है. एक बार फिर रोहित ही की कप्तानी में टीम यहां तक पहुंची, मगर तब और अब वाली मुंबई काफी बदल चुकी है. पहले रोहित अपनी कप्तानी और अपने बल्ले से टीम को विजेता बना रहे थे, मगर अब टीम को उनकी जरूरत नहीं है. इसके पीछे वजह मुंबई के वो युवा खिलाड़ी हैं, जिनके दम पर एक समय टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर पहुंचने वाली मुंबई क्वालिफायर 2 में पहुंच गई.रोहित के बिना भी टीम तैयारइसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित एक बेहतरीन कप्तान हैं और उनके रहने से टीम को मजबूती मिलती है. युवा खिलाड़ियों को एक मोटिवेशन मिलता है, मगर आईपीएल के इस सीजन में युवा खिलाड़ियों ने जिस तरह से जिम्मेदारी उठाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि टीम रोहित के बिना भी मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं. यानी मुंबई की अगली जनरेशन जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हो गई है.फ्लॉप रहे कप्तानइस सीजन रोहित सिर्फ नाम के ही कप्तान साबित हुए. 15 मैचों में वो सिर्फ 324 रन ही बना पाए. उनका औसत 21.60 का रहा. बड़े मैचों में तो और उनका बल्ला शांत रहा. एलिमिनेटर में तो वो महज 11 रन ही बना पाए थे. मुंबई के लिए असली काम तो 22 साल के नेहल वढेरा, 20 साल के तिलक वर्मा, 23 साल के कैमरन ग्रीन, 24 साल के इशान किशन, 28 साल के आकाश मढवाल कर रहे हैं.
- मुंबई क्वालिफायर 2 में अकेले आकाश मढवाल के दम पर पहुंची, जिन्होंने एलिमिनेटर में लखनऊ के खिलाफ 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होंने इस सीजन अभी तक 7 मैचों में 7.76 की इकॉनोमी से 13 विकेट लिए.
- नेहल वढेरा ने 13 मैचों में 29.63 की औसत से 237 रन ठोके. उन्होंने 2 फिफ्टी लगाई. वढेरा के बल्ले से गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जमकर रन बरसे थे.
- तिलक वर्मा को मुंबई ने पिछले सीजन खरीदा था. उन्होंने पिछले सीजन भी 36.09 की औसत से 14 मैचों में 397 रन ठोके थे. इस सीजन तो वो और निखर गए. उन्होंने अभी 10 मैचों में 42.86 की औसत से 300 रन ठोक दिए हैं. वो मुंबई के अगले सुपरस्टार बनते हुए नजर आ रहे हैं.
- कैमरन ग्रीन पर मुंबई ने 17.50 करोड़ रुपये लुटाए थे. पहले मुंबई का ये महंगा सौदा नजर आ रहा था, मगर इस ऑलराउंडर ने बता दिया कि वो इस फ्रेंचाइजी का फ्यूचर हो सकते हैं. उन्होंने 15 मैचों में 448 रन ठोक दिए. उनका औसत 49.78 का रहा. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक ठोका. उन्होंने 6 विकेट भी लिए.
- इशान किशन पर मुंबई इंडियंस को कितना भरोसा है, ये तो पिछले सीजन ही नजर आ गया था. मुंबई ने मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये खर्च करके उन्हें फिर से अपने साथ जोड़ा था. इशान के बल्ले से भी लगातार रन निकल रहे हैं. इस सीजन उन्होंने अभी तक 15 मैचों में 3 फिफ्टी सहित 454 रन ठोक दिए हैं.