नई दिल्ली / ऐसे शब्दों का उल्लेख बोलने, लिखने के लिए न करें PMC बैंक को लेकर 'ज़​हर खाने' वाले ट्वीट पर सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्विटर यूज़र से 'अतिवादी बातें नहीं लिखने/कहने' की गुज़ारिश करते हुए कहा, "बहु-राज्य सहकारी संस्थान वित्त मंत्रालय के तहत नहीं आते...आरबीआई उनका नियामक है और वह कार्रवाई कर रहा है।" दरअसल, शख्स का दावा था कि पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक संकट का जल्द समाधान नहीं होने पर लोग 'ज़हर खाकर मर जाएंगे'।

NDTV : Oct 01, 2019, 02:53 PM
नई दिल्ली: पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) संकट को लेकर 'जहर पीने को मजबूर' की धमकी देने वाले ग्राहकों से कहा है कि वह शांति रखें. एक यूजर ने ट्वीटर पर लिखा था कि PMC में गंभीर वित्तीय संकट के कारण कुछ लोग जहर खाने को बाध्य है. वित्त मंत्री ने ट्विटर पर लिखा था, 'पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक मामले पर PIB इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी की है. साथ ही उपभोगताओं की शिकायतों के निवारण और पूछताछ के लिए टोल फ्री नंबर 1800223993 जारी किया गया है.'

वित्त मंत्री ट्वीट के जवाब में राकेश भट्ट नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया, 'डियर मैडम, इसमें कुछ भी नया नहीं है. हम जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की उम्मीद करते हैं. हम भारत सरकार और RBI से उम्मीद करते हैं कि उनके पास इस संकट से निपटने के पर्याप्त तरीके हैं. कृपया इसे चुनौती के रूप में स्वीकार करें. अन्यथा लोगों को जहर खाकर मरने के लिए बाध्य होने पड़ेगा. राकेश भट.'

राकेश भट्ट को जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने लिखा, 'मैं आपसे अपील करती हूं कि ऐसे शब्दों का उल्लेख/बोलने/लिखने के लिए न करें. बहुत सारे राज्य सहकारी संस्थान वित्त मंत्रालय के अंतर्गत नहीं आते हैं. भले ही उन्हें बैंक कहा जाता हो. RBI उन्हें देखता है और वह कार्रवाई कर रहा है.'

बता दें, RBI ने 23 सितंबर को PMC बैंक पर वित्तीय गड़बड़ियों का हवाला देते हुए प्रतिबंध लगा दिया है. इसके साथ ही बैंक ग्राहकों के पैसा निकालने की सीमा भी तय कर दी थी. शुरू में यह छह महीने एक हजार रुपये थी जिसे बाद में बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया था.